अपडेटेड 7 June 2024 at 13:11 IST

जज्बात, फोकस और जीत...T20 World Cup में पाकिस्तान को हराने के बाद USA ने बताया भारत के खिलाफ प्‍लान

पटेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ जीत से में खुश हूं । पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में पहली बार खेलना और उन्हें हराना अविश्वसनीय है।

Follow :  
×

Share


T20 World Cup में पाकिस्तान को हराने के बाद USA ने बताया भारत के खिलाफ प्‍लान | Image: PTI

अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल को यकीन है कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर मिली जीत से उनकी टीम के लिये कई दरवाजे खुलेंगे लेकिन वह जज्बात पर काबू रखकर भारत के खिलाफ अगले मुकाबले पर फोकस करना चाहते हैं। सह मेजबान अमेरिका ने पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया । अब उनका सामना 12 जून को भारत से होगा ।

पटेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ जीत से में खुश हूं । पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में पहली बार खेलना और उन्हें हराना अविश्वसनीय है । हमारा फोकस अब भारत के खिलाफ प्रदर्शन पर होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम जज्बातों के बहाव में बहना नहीं चाहते । हम इस जीत का जश्न मनाकर अगले दिन नये सिरे से वापसी करेंगे ।’’

पटेल ने कहा ,‘‘पाकिस्तान को हराकर हमारे लिये कई दरवाजे खुलेंगे । विश्व कप की मेजबानी ही बहुत बड़ी उपलब्धि है और यहां एक टीम के रूप से ऐसे प्रदर्शन से अमेरिका में क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी ।’’

दो जीत के बावजूद अभी वह सुपर आठ चरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं ।उन्होंने कहा ,‘‘ हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं कि लोग हमारी जीत को तुक्का मान रहे हैं । हमें पता है कि हमने मेहनत की है और हमारी क्या क्षमता है । हम अभी आयरलैंड के खिलाफ मैच के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं तो सुपर 8 तो दूर की बात है । हमारा फोकस अगले मैच पर है ।’’
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 June 2024 at 13:11 IST