अपडेटेड 26 June 2024 at 13:31 IST

VIDEO: कामरान अकमल के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी, मचा बवाल

2024 T20 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेर रहे अर्शदीप सिंह पर कामराम अकमल के बाद अब एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विवादित टिप्पणी की है।

Follow :  
×

Share


कामरान अकमल के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी | Image: BCCI/INSTAGRAM

T20 World Cup 2024: भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्शदीप की बॉलिंग टूर्नामेंट में भारत के लिए बड़ा फर्क पैदा कर रही है, क्योंकि वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मिलकर विरोधी बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर रहे हैं। 

2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की कामयाबी को देखकर एकतरफ जहां उनके चाहने वाले उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उनसे झलने वाले और उनके आलोचक घटिया बयानबाजी कर रहे हैं। कामरान अकमल (Kamran Akmal) के बाद अब एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी की है, जिससे बवाल मच गया है।

इंजमाम उल हक ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक (Inzmam Ul Haq) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी चैनल पर डिबेट के दौरान युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप की बॉलिंग पर विवादित बयान दिया। उन्होंने अर्शदीप की रिवर्स स्विंग बॉलिंग पर सवाल उठाए हैं। इंजमाम ने अर्शदीप पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच के दौरान अर्शदीप की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी पर इंजमाम उल हक ने कहा- 

अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय रिवर्स स्विंग हो रहा था। नए बॉल के साथ ये बहुत जल्दी है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें, 13वें ओवर में बन गई थी जो रिवर्स के काबिल हो गई थी, क्योंकि वो जब 15वां ओवर करने आए तो बॉल रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए। 

इस दौरान इंजमाम के साथ डिबेट पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक भी बैठे थे और उन्होंने भी अर्शदीप को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा- 

मैं कुछ टीमों के बारे में अक्सर कहता हूं और अंपायर्स की आंखें बंद होती हैं और उनमें एक इंडिया भी है। एक बार मैं और वसीम अकरम जिम्बाब्वे दौरे पर थे। वसीम बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने बॉल गीला कर दिया था तो जाकर मैंने अंपायर से कहा तो मुझ पर फाइन हो गया था। 

इस पर इंजमाम ने कहा- 

मैं ये इसलिए कह रहा हूं ये अगर पाकिस्तानी बॉलर होता तो शोर मच सकता था। रिवर्स स्विंग हम अच्छे से जानते हैं। अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर रिवर्स करा रहे हैं तो उसका मतलब है कि वाकई बॉल पर कुछ काम हो रखा है। रिवर्स स्विंग अगर बुमराह करेंगे तो उनका एक्शन वैसा है, वो कर लेते हैं। बॉल रिवर्स स्विंग होने के लिए बॉलर्स का एक्शन और स्पीड मायने रखती है, लेकिन जब अर्शदीप बॉलिंग कर रहे थे तो लग रहा था कि गेंद एक दम तैयार हो रखा है। जो हो रहा था वो देखना चाहिए। 

इंजमाम उल हक और सलीम मलिक की इस टिप्पणी पर भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

ये दोनों खुद मैच फिक्सिंग में शामिल थे। 

वहीं एक यूजर ने लिखा- 

पाकिस्तान टीम और उनके पूर्व खिलाड़ी सब फ्रॉड हैं। 

कामरान अकमल ने भी की घटिया टिप्पणी

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की ओर से अर्शदीप को घेरने और उन पर विवादित टिप्पणी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह पर घटिया टिप्पणी की थी, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित थी। दरअसल कामरान अकमल ने 12 बजे वाले बात को लेकर अर्शदीप का मजाक बनाया था। कामरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान कहा था-

12 बज गए हैं, अब अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए। 

दरअसल 12 बजे और सिखों का एक गहरा नाता रहा, लेकिन इसके पीछे मजाक की नहीं, बल्कि बहादुरी की कहानी है। मगर अफसोस की बात है कि बहुत कम लोग 12 बजे का असल मतलब जानते हैं। दरअसल 18वीं शताब्दी में जब मुगल और अफगान सेनी की ओर से महिलाओं का अपहरण कर उन्हें कैद कर लिया जाता था। तब जस्सा सिंह अहलुवालिया, जस्सा सिंह रामगढ़िया और बाबा बगैल सिंह जैसे सिख जरनैलों और उनकी सेनी की वीरता की बदौलत ही उन्हें मुगलों की कैद से रिहा करवाया जाता था। दुश्मनों की चारों खाने चिक करने के लिए सिख जरनैल मध्यरात्रि यानि 12 बजे ही आक्रमण किया करते थे। 

ये भी पढ़ें- पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव ने शुरू की नई पारी, क्रिकेट नहीं इस खेल में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 13:27 IST