अपडेटेड 19 June 2024 at 23:41 IST

AFG के खिलाफ सुपर 8 मैच में टीम इंडिया में बदलाव तय, किसे मिलेगी एंट्री; द्रविड़ ने बता दिया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच खेलने वाली है और हेड कोच राहुल द्रविड़ में टीम में बदलाव के संकेत दे दिए हैं।

Follow :  
×

Share


भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में बदलाव तय | Image: BCCI

T20 World Cup 2024: भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बुधवार को संकेत दिया कि गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच के लिए अंतिम एकादश में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) या युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि बारबाडोज की परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल लग रही हैं।

भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया था, क्योंकि वहां की ‘ड्रॉप-इन’ पिचों में असमान उछाल था, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली। 

सुपर 8 में टीम इंडिआ में बदलाव तय

द्रविड़ ने सुपर 8 मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- 

किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं। हमें यहां बारबाडोज में कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है। युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे।

बल्लेबाजी क्रम में भी हो सकता बदलाव

द्रविड़ ने ये भी कहा कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला रहेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा। उन्होंने कहा- 

हर स्थिति अलग होती है। इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता। मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर (पटेल) को ऊपर भेजा। ऋषभ (पंत) को ऊपर (तीसरे नंबर पर) उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट (क्रिकेट) में हमारे पास यह लचीलापन होगा। टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा लचीलापन देखते हो। 

द्रविड़ ने कहा कि सुपर 8 चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा- 

कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है। कुछ अभ्यास सत्र किए। हम तैयार हैं। अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है। उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके। वो सुपर आठ के हकदार हैं। 

बता दें कि भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर सुपर 8 में क्वालीफाई किया है। कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था, लेकिन भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में है। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ‘कैरेबियाई में अच्छा करेंगे कोहली’, मैथ्यू हेडन ने की बड़ी भविष्यवाणी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 23:37 IST