अपडेटेड 12 June 2024 at 22:54 IST

INDIA के खिलाफ जोश दिखा रहे थे नीतीश कुमार, सिराज ने किया चमत्कार और ठंडा कर दिया; VIDEO

अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप मैच में नीतीश कुमार INDIA के खिलाफ जोश दिखा रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनका सारा जोश ठंडा कर दिया।

Follow :  
×

Share


नीतीश कुमार दिखा रहे थे जोश, सिराज ने किया ठंडा | Image: X/ICC

T20 World Cup 2024: क्रिकेट हो या राजनीति इन दिनों एक नाम हर जगह छाया हुआ है। जी हां आप सही समझ रहे हैं, हम बात कर रहे हैं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की, जिनके नाम का डंका सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका में भी बज रहा है। 

राजनीति में जहां बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के अध्यक्ष नीतीश कुमार तो वहीं क्रिकेट में अमेरिका के खिलाड़ी नीतीश कुमार जलवा बिखेर रहे हैं। अमेरिका (USA) में चल रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मेजबान अमेरिका (USA) की टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वेस्टइंडीज के साथ मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे अमेरिका (USA) ने अब तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अमेरिका ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। 

मोनांक पटेल (Monank Patel) की अगुवाई वाली अमेरिकी क्रिकेट टीम (American Cricket Team) टूर्नामेंट एक बड़ा उलटफेर भी कर चुकी है। अमेरिका (USA) ने हाल ही में अपने से मजबूत टीम पाकिस्तान को हराया था, लेकिन अब अमेरिका की असली परीक्षा हो रही है। T20 वर्ल्ड कप में अब अमेरिका का सामना दुनिया की नंबर-1 टीम भारत (India) से हो रहा है। JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार तो हाल ही में अपना जोर दिखा चुके हैं, क्योंकि उनके सहयोग से ही इस बार मोदी की सरकार बनी है, लेकिन अमेरिका के नीतीश कुमार न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप मैच INDIA के खिलाफ जोश दिखा रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने ऐसा चमत्कार किया कि नीतीश का सारा जोश ठंडा कर दिया।

सिराज ने पकड़ा जबरदस्त कैच

अमेरिका के खिलाफ भारत ने घातक गेंदबाजी की। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश कुमार बाजुओं का जोर दिखा रहे थे। नासाउ काउंटी की धीमी पिच पर नीतीश ने हार्दिक पांड्या को जबरदस्त छक्का लगाया। वो यहीं नहीं नीतीश ने आज के दिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर भी छक्का लगाने का मन बनाया, नीतीश कुमार ने बल्ला घुमाया भी। गेंद बाउंड्री पार जा ही रही थी कि बीच में मोहम्मद सिराज आ गए और चमत्कारी कैच पकड़कर नीतीश का सारा जोश ठंडा कर दिया। 

मोहम्मद सिराज का ये जबरदस्त कैच सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सिराज ने जिस तरह ऊंची छलांग लगाकर इस कैच को लपका, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानियों की हद है… LIVE मैच के दौरान स्पाइडरकैम से भिड़े मोहम्मद रिजवान, दी चेतावनी; VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 22:30 IST