अपडेटेड 28 June 2024 at 18:53 IST

कुलदीप ने भी लिए 3 विकेट, रन भी कम दिए फिर अक्षर पटेल को क्यों मिला मैन ऑफ द मैच? ये है असली वजह

IND vs ENG: सेमीफाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफद मैच चुना गया। जबकि कलुदीप यादव ने रन कम देते हुए 3 विकेट झटके थे। क्या है इसकी वजह?

Follow :  
×

Share


Axar Patel and Kuldeep Yadav | Image: BCCI

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अंग्रजों से लगान वसूला। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की।

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल ने तीन विकेट लेने के साथ 10 रन बनाए। लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट झटके थे और 'चाइनामैन' ने तो रन भी कम दिए थे फिर प्लेयर ऑफ द मैत का खिताब अक्षर पटेल को क्यों मिला? क्या है इसके पीछे की असली वजह?

कुलदीप ने भी लिए 3 विकेट, रन भी कम दिए

अक्षर ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप ने भी चार ओवरों में तीन विकेट लिए लेकिन उन्होंने अक्षर से कम रन दिए। कुलदीप ने 19 रन ही खर्च किए। फिर ये अवॉर्ड अक्षर पटेल की झोली में क्यों आया?

जानें असली वजह

जब भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए खिलाड़ी का चयन होता है तो सबसे पहले ध्यान इस बात पर दिया जाता है कि उस खिलाड़ी के प्रदर्शन का इम्पैक्ट क्या है? यहीं कुलदीप, अक्षर से मात खा गए। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। ये तीनों काफी तूफानी बल्लेबाज हैं। इनके आउट होने से इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और फिर बिखर गई। अक्षर ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने छह गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि कुलदीप की बैटिंग की नहीं आई। यही कारण रहा कि कुलदीप के बराबर विकेट लेने और ज्यादा रन देने के बाद भी अक्षर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अक्षर ने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजी क्रम में पहली सेंध लगाई कप्तान जोस बटलर को आउट करते हुए। ये इंग्लैंड का पहला विकेट था। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ये सफलता हासिल की। इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा और फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को पवेलियन की राह दिखाई। यानी अक्षर ने अपने तीनों ओवरों की पहली ही गेंद पर विकेट लिए।

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर 

डिफेंडिंग चैपियन इंग्लैंड का फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 68 रनों से हराया। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सफर अच्छा रहा तभी टीम सेमीफाइनल तक पहुंच पाई। 
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 17:06 IST