अपडेटेड 24 June 2024 at 16:36 IST

IND vs AUS: सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए रोहित शर्मा बदल सकते हैं गेमप्लान, क्या होगी Playing XI?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 का मुकाबला कितना अहम है? ऐसे में क्या रोहित भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे?

Follow :  
×

Share


Team India Playing XI Against Australia in Super 8 | Image: PTI

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 24 जून को टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अगर जीत हासिल की तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा।

ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में सेमीफाइनल का टिकट पाना चाहेंगी। सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

क्या होगा टीम इंडिया का ओपनिंग कॉम्बिनेशन?

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है, तो वह 6 अंकों के साथ आराम से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कई मैचों में अच्छी शुरुआत तो की है, लेकिन वह उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए हैं। रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाए थे। ऐसे में इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर ओपनिंग करती हुई दिखाई दे सकती है। तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत उतर सकते हैं। उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।

शिवम दुबे नंबर पांच पर उतर सकते हैं

चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चांस मिल सकता है। सूर्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे को चांस मिल सकता है। दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उतारा जा सकता है। हार्दिक गेंदबाजी से भी टीम में योगदान देने में माहिर प्लेयर हैं।

गेंदबाजी में नहीं होगा बदलाव

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आ सकते हैं और उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह को चांस मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल निभा सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स की मददगार होती है। ऐसे में भारतीय स्पिन तिकड़ी कारगर साबित हो सकती है।

कैसा है सेंट लूसिया की पिच पर रिकॉर्ड

सेंट लूसिया में इस T20 वर्ल्ड कप के दौरान स्कोरिंग रेट 8.92 का रहा है। वहीं रन बनाने का औसत 28.76 का रहा है। पर क्या सिर्फ सेंट लूसिया की पिच का ये मिजाज ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टीम में बदलाव करने पर मजबूर करेगा? शायद नहीं क्योंकि भारत के बैटिंग ऑर्डर में ऑलरेडी 8वें नंबर तक बल्लेबाज हैं।

अब अगर सेंट लूसिया की पिच का मिजाज टीम इंडिया की बल्लेबाजी में बदलाव नहीं कराने वाला तो क्या गेंदबाजी में कोई चेंज दिखेगा? भारत फिलहाल 3 स्पिनर और 2 स्पेशलिस्ट पेसर के साथ मैदान में है. अब अगर सेंट लूसिया मेंं पेसर बनाम स्पिनर्स की इकॉनमी देखें तो तेज गेंदबाजों की इकॉनमी 9.42 है, जो कि इस T20 वर्ल्ड कप में सबसे खराब है। वहीं उनके मुकाबले स्पिनर्स की 7.91 की इकॉनमी यहां थोड़ी बेहतर है। साफ है कि इन आंकड़ों के आधार पर तो टीम इंडिया के गेंदबाजी में भी बदलाव नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS:रोहित vs स्टार्क, कोहली vs जैम्पा, वॉर्नर vs बुमराह क | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 June 2024 at 16:36 IST