अपडेटेड 22 June 2024 at 15:36 IST

VIDEO: 'अब मैं थक गया हूं ये जवाब देते-देते', हार्दिक के इस बयान ने मचाई खलबली; लेकिन पत्नी नताशा...

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप के बीच एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

Follow :  
×

Share


हार्दिक पांड्या के इस बयान ने मचाई खलबली | Image: X/ICC

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सात समंदर पार कैरेबियाई में झंडे गाड़ रही है। भारत ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की जबरदस्त शुरुआत की है। टीम इंडिया (Team India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराकर जीत के साथ सुपर 8 अभियान का आगाज किया है। 

क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में भारत के लगभग सभी ऑलराउंडर फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हो रही है। बतौर उप कप्तान खेल रहे पांड्या (Pandya) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में अब तक बल्ले और गेंद, दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन हार्दिक इस बीच हार्दिक (Hardik) अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) के साथ तलाक की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच हार्दिक का एक बयान सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। क्या ये बयान उनकी पत्नी और उनके रिश्ते से जुड़ा है। ये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दिया बयान

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ये बयान भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच गुरुवार, 20 जून को हुए मैच के बाद दिया। हार्दिक (Hardik) ने बारबाडोस (Barbados) में खेले गए मुकाबले में न केवल बल्लेबाजी, बल्कि दमदार गेंदबाजी भी की। उन्हें बेशक विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अफगान बल्लेबाजों को परेशान किया है। मैच के बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए हार्दिक (Hardik) ने बड़ा बयान दिया। हार्दिक ने कहा- 

सच कहूं तो मैं अब थक भी गया हूं, ये जवाब देते-देते। 

आपको बता दें कि हार्दिक का बयान उनके और उनकी पत्नी नताशा के रिश्ते को लेकर नहीं है। हार्दिक ने ये बयान अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया है। अफगानिस्तान के बाद हार्दिक से उनकी बॉलिंग को लेकर सवाल पूछा गया। गेंदबाजी पर काम करने, हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने और ये पूछे जाने पर भारतीय टीम में आने के बाद वो गेंदबाजी को लेकर उत्सुक हो जाते हैं। हार्दिक ने कहा- 

मैंने बॉलिंग को हमेशा अपने दिल के करीब रखा है, क्योंकि मेरे अंदर एक फास्ट बॉलर छिपा हुआ है, जो हमेशा बाहर आता रहता है। मैं समझता हूं कि जब मैं 4 ओवर डालता हूं या लंबी बॉलिंग करता हूं तो बहुत फर्क पड़ता है। सच कहूं तो मैं अब थक भी गया हूं, ये जवाब देते-देते। मैंने कितने मैचों में गेंदबाजी नहीं की भारत के लिए। जब भी मैं खेला हूं, मैंने हर बार बॉलिंग की है। जब चोटिल होऊंगा, तब शायद न की हो। मैंने शायद एक सीरीज सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेली है। कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं किसी भी टीम में खेलूं, एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलूं, क्योंकि जो चीज मैं एक ऑलराउंडर दे सकता हूं, उससे बहुत फर्क पड़ता है मैच में।

क्या ये प्लान सिर्फ न्यूयॉर्क के लिए था या वेस्टइंडीज में भी ऐसा दिखेगा। हार्दिक ने इस सवाल के जवाब में कहा- 

प्लान तो सेम रहेंगे। हार्ड लेंथ पर इसलिए विश्वास करता हूं, क्योंकि मेरे मानना है कि अच्छी बॉल अच्छी बॉल होती है। वो कोई भी फॉर्मेट में डाल दो आप। चाहे टेस्ट हो, वनडे या फिर T20। परिस्थितियां मायने रखती हैं। सीधी सी बात है कि आप आखिर के ओवरों में लेंथ बॉल नहीं डाल सकते। डेथ ओवर में आपको मिश्रण करना पड़ेगा। बल्लेबाज को कन्फ्यूज करना पड़ेगा, लेकिन हार्ड लेंथ मुझे मदद करती है। हां बॉलिंग अच्छी की है। मैं जब भी बॉलिंग करता हूं तो कोशिश करता हूं पूरी शिद्दत के साथ करूं। मैच में करना चाहूंगा, वहीं नेट्स पर अमल करूं।

बैटिंग को लेकर हार्दिक ने कहा कि वो हमेशा हर स्थिति के हिसाब से खेलने की तैयारी करते हैं, क्योंकि ये खेल ही ऐसा है।  

ये भी पढ़ें- सानिया के एक्स पाकिस्तानी पति Shoaib Malik ने किया बड़ा ऐलान, बोले- मैं फिर से…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 15:36 IST