अपडेटेड 2 July 2024 at 09:59 IST

Hardik Pandya: छपरी, घमंडी... सबकुछ सुना मगर डटा रहा, रुलाएगी फिर सिखाएगी हार्दिक की ये कहानी

Hardik Pandya: पिछले छह महीने से हार्दिक पांड्या के बारे में बहुत कुछ कहा गया लेकिन वो चुप रहे। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने रोते हुए अपना दर्द बताया।

Follow :  
×

Share


टी20 वर्ल्ड कप के हीरो हार्दिक पांड्या | Image: IPLT20.COM/X

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन दो महीने पहले आईपीएल 2024 के दौरान फैंस ने उनका जीना हराम कर दिया था। भारत को चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक ने रो-रोकर पिछले 6 महीने की कहानी बताई। बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने मैच में वापसी की। उन्होंने खतरनाक अंदाज में खेल रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर मैच का रंग रूप बदला।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी भी हार्दिक पांड्या को दी। स्टार ऑलराउंडर ने कप्तान और भारतीय फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने पहली गेंद पर ही डेविड मिलर को आउट कर वर्ल्ड कप भारत की झोली में डाल दी। ये तो हुई मैच की बात, लेकिन पिछले 6 महीने में हार्दिक जितना मैदान पर दबाव में नहीं दिखे, उतना प्रेशर उनपर ग्राउंड के बाहर बनाया गया।

मुंबई ने बनाया कप्तान तो भड़के रोहित के फैंस

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फैसला लिया। फ्रेंचाईजी ने 5 बार ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंप दी । इसके बाद से ही फैंस उनके पीछे पड़ गए। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि हार्दिक पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, तभी तो गुजरात छोड़कर फिर मुंबई इंडियंस आ गए और ऊपर से रोहित की कप्तानी भी छीन ली। आरोप लगते रहे, मगर हार्दिक ने कुछ नहीं कहा।

अपने होम ग्राउंड पर सुनी गाली

आईपीएल 2024 की शुरुआत हुई और मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा। लगातार हार के बाद टीम बिखरती दिखी, हार्दिक को अपने होम ग्राउंड यानि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस की गाली तक सुननी पड़ी। आलम ये था कि मैदान में एक कुत्ता घुसा तो फैंस ने हार्दिक-हार्दिक चिल्लाया। हार्दिक फिर भी चुप थे।

आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या का फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा। मुंबई इंडियंस के कप्तान ना बल्लेबाजी से कोई छाप छोड़ सके और ना ही गेंदबाजी से कमाल दिखा सके। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा और सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स ने हार्दिक की जमकर आलोचना की।

तलाक की खबरें तेज

आईपीएल 2024 के बाद हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी पर भी अटैक किया गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके और पत्नी नताशा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों का तलाक होने वाला है। कई तरह की बातें सामने आई, मगर हार्दिक तब भी चुप रहे।

वर्ल्ड कप जीता तो छलका दर्द

पिछले छह महीने से हार्दिक पांड्या के बारे में बहुत कुछ कहा गया लेकिन वो चुप रहे। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद जब वो ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर रहे थे तब उनका दर्द छलका और रोते-रोते उन्होंने सब बयां कर दिया।

हार्दिक ने कहा, ''पिछले 6 महीने में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ और लोगों ने बहुत कुछ बोला। मेरा रोने का मन करता था मगर मैं नहीं रोया क्योंकि मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जीतने लोग जो खुश हो रहे थे मेरे मुश्किल समय में, मुझे उन्हें और खुशी नहीं देनी थी और मैं आगे भी नहीं दूंगा।''

पिछले 6 महीने में हार्दिक पांड्या के साथ जो कुछ भी हुआ है उससे इतनी तो सीख जरूर मिलती है कि ये दुनिया है, यहां जब आप हारोगे तो कोई भी आपके साथ नहीं होगा, लेकिन जब आप जीतोगे तो जो लोग आपकी बुराई कर रहे थे वो भी आपकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Barbados में बुरी फंसी टीम इंडिया, खाना-पानी भी दुर्लभ, कैसे हैं ताजा हालात? देखें खौफनाक VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 09:59 IST