अपडेटेड 2 June 2024 at 09:27 IST

6,6,6,6... घायल शेर की तरह हार्दिक ने किया बांग्लादेशी गेंदबाजों का शिकार, आलोचकों को करारा जवाब

बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक सिक्स जड़कर महफिल लूटी।

Follow :  
×

Share


बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हार्दिक पांड्या | Image: social media

Hardik Pandya Batting IND vs BAN: हिन्दी में एक बहुत पुरानी कहावत है कि घायल शेर जब अगली बार शिकार करने जाता है तो और खतरनाक होता है। आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल के बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लड़ने को तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में हार्दिक ने बल्ले से कोहराम मचाया और गेंद से भी प्रभाव डालने में कामयाब रहे।

लंबे समय बाद टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखे हार्दिक पांड्या घायल शेर की तरह बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूटे। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने महज 23 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। 173.91 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हार्दिक ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में तीन लगातार सिक्स जड़कर महफिल लूट ली। आईपीएल 2024 में जो हार्दिक 'फ्लावर' लग रहे थे वो टी20 वर्ल्ड कप आते ही 'फायर' बन गए।

घायल शेर की तरह हार्दिक ने किया शिकार

भारतीय पारी के 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपना रौद्र रूप दिखाया। बांग्लादेशी गेंदबाज तनवीर इस्लाम के ओवर में उन्होंने हैट्रिक सिक्स जड़कर न्यू यॉर्क स्टेडियम में मौजूद फैंस का दिल जीत लिया। 40 रनों की पारी के दौरान वो पूरी तरह विरोधी गेंदबाजों पर हावी दिखे और पहली गेंद से ही अटैकिंग मोड में दिखे।

आईपीएल 2024 में हुए थे फ्लॉप

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुए आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। एक तो वो बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे थे तो दूसरी ओर उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस संघर्ष कर रही थी। स्टेडियम में मौजूद फैंस से लेकर कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स तक हार्दिक की आलोचना कर रहे थे। अब हार्दिक ने वॉर्मअप मैच में ही सही लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बता दिया कि टी20 वर्ल्ड कप में वो भारत की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। ओपनिंग मैच में मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से है। रोहित शर्मा एंड कंपनी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने सफर की शुरुआत करेगी। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक को न्यूयॉर्क में मिला खोया प्यार, जिसके लिए दो महीने से तरस गए थे, शेयर की स्पेशल तस्वीर


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 09:27 IST