अपडेटेड 2 June 2024 at 15:56 IST
हार्दिक पांड्या ने फ्लॉप फॉर्म को कहा टाटा बाय-बाय, भाई क्रुणाल ने कुछ इस अंदाज में बयां की खुशी
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
Hardik Pandya News: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को वॉर्म अप मुकाबला खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी फ्लॉप फॉर्म को टाटा बाय-बाय कहत हुए शानदार फॉर्म में वापसी की।
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत हासिल की। जीत के बाद से हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।
हार्दिक पांड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'गुड टू बी आउट देयर'। यानी बुरे वक्त से बाहर निकल कर अच्छा लग रहा है। हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने एक दिल वाला इमोजी शेयर किया। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले 7 महीने से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला था। टीम इंडिया के लिए हार्दिक ने आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
इसके बाद से हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के बतौर खेलते दिखाई दिए। लेकिन ये आईपीएल हार्दिक पांड्या किसी बुरे सपने की तरह भूल जाना चाहेंगे। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद फैंस से कई तरह की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इस दौरान हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ हो रहा था।
हार्दिक-नताशा का होने वाला है तलाक?
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। नताशा ने अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि नताशा और हार्दिक पांड्या की राहें अलग हो चुकी हैं और जल्द ही इस कपल का तलाक हो सकता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 15:56 IST