अपडेटेड 2 June 2024 at 07:07 IST
हार्दिक को न्यूयॉर्क में मिला खोया प्यार, जिसके लिए दो महीने से तरस गए थे, शेयर की स्पेशल तस्वीर
IND vs BAN Warm Up Match: न्यूयॉर्क में खेले गए अभ्यास मैच में रोहित शर्मा की टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा। इस जीत में हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा।
Hardik Pandya News: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने को तैयार है। शनिवार को न्यूयॉर्क में खेले गए एकमात्र अभ्यास मैच में रोहित शर्मा की टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंद दिया। इस जीत में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा। आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद सभी भारतीय फैंस की निगाहें उनपर थी। हार्दिक ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और बता दिया कि टीम इंडिया की नीली जर्सी में वो बिल्कुल अलग खिलाड़ी बन जाते हैं।
हार्दिक पांड्या के लिए पिछला 1-2 महीना आसान नहीं रहा है। आईपीएल 2024 में वो मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पांच बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी। फ्रेंचाईजी ने स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया था और ये बात ज्यादातर फैंस को रास नहीं आई थी। आलम ये था कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस हार्दिक को ट्रोल और गाली दे रहे थे।
हार्दिक को न्यूयॉर्क में मिला खोया प्यार
आईपीएल 2024 के ज्यादातर मैचों में हार्दिक पांड्या को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। ऊपर से फॉर्म भी उनके साथ नहीं थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हुए वॉर्मअप मैच में हार्दिक ने ना सिर्फ फॉर्म में वापसी की बल्कि उन्हें वो प्यार भी मिल गया जिसके लिए वो पिछले दो महीने से तरस रहे थे। न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में कई भारतीय फैंस ने उनका समर्थन किया। हार्दिक ने जब एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो उनके लिए ताली बजाते दिखे।
लेकिन असली पल तो फील्डिंग के दौरान आया जब हार्दिक पांड्या को अमेरिका में मौजूद भारतीय फैंस से रूबरू होने का मौका मिला। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे हार्दिक ने एक-एक कर उन सभी फैंस को ऑटोग्राफ दिया जो उनपर प्यार लूटा रहे थे। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने अभ्यास मैच के बाद इस मोमेंट्स को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
भारत-बांग्लादेश वॉर्मअप मैच में क्या हुआ?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबला खेला। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने बैटिंग से धमाल मचाया। पंत ने 32 गेंदों पर 53 और हार्दिक ने 23 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 20 ओवरों में 182 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 122 रन बना सकी और टीम इंडिया ने ये मैच आसानी से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: पंत-हार्दिक का तूफान, गेंदबाजों का कोहराम; भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 07:07 IST