अपडेटेड 1 June 2024 at 17:13 IST

हार्दिक या दुबे, कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार और कितने स्पिनर्स? BAN वॉर्मअप मैच में मिलेगा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में चार स्पिनर्स को जगह दी गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाजी में बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा?

Follow :  
×

Share


Hardik Pandya, Bumrah and Shivam Dube | Image: AP/ PTI/ Instagram

IND vs BAN Warm up Match: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। टीम इंडिया को आज यानी 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क में वॉर्म अप मैच खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया में बुमराह का साथ कौन देगा इस बात पर से अभी तक पर्दा नही उठ पाया है।  

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का जो स्क्वॉड चुना गया है उनमें चार स्पिनर्स को जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह बैकबोन माने जाते हैं। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी में कौन जोड़ीदार बनेगा?

बुमराह का जोड़ीदार कौन?

13 साल से टी0 वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करने के लिए इस बार टीम इंडिया अपनी पूरी जी जीन लगा देगी। टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के सारे मुकाबले टीम इंडिया अमेरिका में खेलेगी। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ कौन होगा जोड़ीदार? बात करें आईपीएल 2024 की तो चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने बल्ले का तो खूब दम दिखाया लेकिन शिवम दुबे गेंद से आईपीएल में खामोश ही दिखे।

Shivam dube: BCCI

वहीं बात करें हार्दिक पांड्या की तो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद से वे टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबले नहीं खेले। यानी 7 महीनों से वे टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। आईपीएल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। इस टूर्नामेंट में न तो हार्दिक का बल्ले ने साथ दिया और न ही गेंद ने। ऊपर से हार्दिक पांड्या को मैच के पहले, दौरान और बाद में फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा वो अलग।

Hardik Pandya: BCCI

जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग अटैक के बैकबोन माने जाते हैं। अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो बुमराह को कमाल करना ही होगा, लेकिन अकेले उनसे काम नहीं चलने वाला। टीम में मोहम्मद सिराज और युवा अर्शदीप सिंह के रूप में दो फास्ट बॉलिंग ऑप्शन मौजूद है। अब देखना ये कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को बुमराह का जोड़ीदार बनाएंगे?

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या/ शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

ये भी पढ़ें- रिंकू 15 में नहीं फिर भी नेट्स पर कर रहे सबसे ज्यादा मेहनत; क्या है रोहित का प्लान,कैसे होगी एंट्री? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 June 2024 at 16:57 IST