अपडेटेड 13 June 2024 at 17:56 IST
VIDEO: मोहम्मद आमिर को देख फिक्सर-फिक्सर चिल्लाने लगे फैंस, पाक क्रिकेटर ने गुस्से में जो किया VIRAL
टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ फैंस को मोहम्मद आमिर के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया। कनाडा से मैच के बाद फैंस आमिर को देखते ही फिक्सर-फिक्सर चिल्लाने लगे।
Mohammad Amir: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम हमेशा विवादों के घेरे में रहना तो जैसे अब आम बात हो गई है। 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ वे स्पॉट फिक्सिंग विवाद में उनका नाम सामने आया था। जिसके बाद से उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। कीमत ही नहीं यहां तक की उनका क्रिकेट करियर भी खत्म होने की राह पर आ गया था।
आईसीसी ने उनपर पांच साल का बैन लगा दिया था। आमिर ने अपनी गलती को कबूला और गलती का प्रायश्चित करते हुए जब वे फिर से पाकिस्तान टीम के लिए वापसी कर रहे हैं तो फैंस उन्हें अपनाने के मूड में दिख नहीं रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला पाकिस्तान और कनाडा के मुकाबले के बाद।
फैंस ने मोहम्मद आमिर को देखते ही लगाए फिक्सर-फिक्सर के नारे
टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ फैंस को मोहम्मद आमिर के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मैच के बाद मैदान में नजर आ रहे हैं। उस दौरान कुछ फैंस उन्हें 'फिक्सर-फिक्सर' कह कर चिढ़ाने लगे। फैंस की इस हरकत से आमिर का भी धैर्य जवाब दे गया और वह भी फैंस पर भड़क गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह फैंस की तरफ हाथ दिखाते हुए आक्रामक होकर कुछ इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में चयन के बाद मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दिया था। उनका कहना था कि वह पूर्व क्रिकेटरों की ओर से स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने की बात से लगातार ट्रोल किए जाने से थक चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच फिक्सिंग से घिरे पाए गए थे आमिर
बता दें कि 2010 में मोहम्मद आमिर को 18 साल की उम्र में फिक्सिंग में शामिल होने के लिए 5 साल के लिए बैन किया गया था। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2016 में वापसी की थी और 2020 में संन्यास ले लिया था। लेकिन वो दुनिया भर में लीग क्रिकेट खेल रहे थे। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में भी आमिर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद सेलेक्टर्स ने उनसे संन्यास से वापसी की गुजारिश की और टी20 विश्व कप में खेलने को कहा।
संन्यास के बाद की वापसी
इसके बाद आमिर ने संन्यास का अपना फैसला पलटा और उन्हें टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह मिली। हालांकि, स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न अबतक उनका पीछा कर रहा है। वो जहां भी जाते हैं,उन्हें इसका सामना करना पड़ ही जाता है। टी20 विश्व कप की अगर बात करें तो आमिर ने अबतक तीन मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। आमिर ने भारत के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए थे। वहीं, पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ भी 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 17:53 IST