अपडेटेड 30 June 2024 at 00:15 IST
कहीं फूटे पटाखे, कहीं मनी दिवाली... भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर जश्न में डूबा पूरा देश
Team India के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारत की जीत पर फैन्स खुशी से झूम उठे।
India Won T20 World Cup: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनीं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर देशभर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। लोग सड़कों पर उतरकर भारतीय टीम की जीत को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता। पूरे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अजेय थी और आज टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर विश्वविजेता बन गई।
आधी रात देशभर में मनी दिवाली
भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारत की जीत पर फैन्स खुशी से झूम उठे। हाथों में तिरंगा लेकर जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है।
जगह-जगह झूमे फैंस
मुंबई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारत के खिताब जीतने पर फैंस खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। लोग सड़कों पर डांस कर जीत का जश्न मना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। लोगों ने पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक फैन ने कहा, "जिस तरह से कोहली पर दबाव था, जिस तरह से उन्होंने फाइनल खेला, जीत निश्चित थी।"
देश के अलग अलग कोने से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें भारतीयों को अपनी टीम की जीत को यूं ही सेलिब्रेट करते देखा जा सकता है।
दूसरा बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
बता दें कि भारत का ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था।
बारबाडोस में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका लक्ष्य के करीब पहुंच गया था, लेकिन घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उसे 169 रन पर रोक दिया और 7 रन से मैच और खिताब जीता।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 00:12 IST