अपडेटेड 27 June 2024 at 17:48 IST

'भारत-PAK के मैच होते हैं फिक्स', T20 World Cup के बीच ये क्या बोल गया इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने ICC पर भारत और पाकिस्तान के मैचों के फिक्स करने के आरोप लगाए हैं।

Follow :  
×

Share


इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने लगाए भारत-पाक मैच फिक्स होने के आरोप | Image: AP

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है। पहला सेमीफाइनल (Semifinal) हो गया है, जबकि दूसरा आज रात होने वाला है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) फाइनल के टिकट के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। 

वेस्टइंडीज में चल रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच इंग्लैंड (England) के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बड़ा बयान दिया और विवादित बयान दिया है। दरअसल इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैचों को फिक्स बता दिया है। इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Llyod) ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं। 

लॉयड ने ICC पर खड़े किए सवाल

अमेरिका (USA) में हुए T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में फैंस को क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत देखने को मिली। न्यूयॉर्क (New York) में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। दरअसल भारत- पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता सालों से चली आ रही है। क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मैच सिर्फ मैच नहीं होता, बल्कि भावनाओं की जंग होती है, इसलिए इन दोनों टीमों का मैच देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित रहते हैं। लिहाजा ICC की ओर से या तो दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाता है या फिर शेड्यूल इस तरह से तैयार किया जाता है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जरूर हो। ऐसा ही 2024 T20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला, लेकिन अब इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Lloyd) ने ICC पर आरोप लगा दिए हैं। 

क्रिकेट फैंस डेविड लॉयड (David Llyod) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर होने के अलावा पूर्व ICC अंपायर भी हैं। क्रिकेट फैंस उन्हें सालों से कमेंट्री पर भी सुनते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर ICC पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भारत-पाक मैचों को पहले से फिक्स किया जाता है। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान डेविड लॉयड ICC पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा- 

मैं किसी क्रिकेट मैच को इस तरीके से फिक्स किए जाने के खिलाफ हूं। क्रिकेट में अक्सर मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा होती है। भारत-पाक मैच को पहले से शेड्यूल कर दिया जाता है। इस मैच को लेकर हाइप बनाया जाता है। इसे किसी बड़े इवेंट की तरह फिक्स कर दिया जाता है। ICC को इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच से काफी फायदा होता है और इसको देखते हुए भारत-पाक मैच को ये ध्यान में रख शेड्यूल किया जाता है कि लोग उन्हें हर हालत में खेलते हुए देख सकें। 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी शेड्यूल को इसी तरह फिक्स किया गया, जो गलत है

'भारत के मैच होते हैं फिक्स'

डेविड लॉयड ने ये भी दावा किया कि 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच भी फिक्स किए गए हैं। दरअसल उन्होंने भारत के सभी ग्रुप मैच एक ही वेन्यू पर रखे जाने का मुद्दा उठाया। सभी मैचों को इस हिसाब से रखा गया है कि भारत में लोग रात 8 बजे से मैच देख पाएं। 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG T20 World Cup सेमीफाइनल को लेकर बड़ा अपडेट, नतीजे के लिए कम से कम इतने ओवर का खेल जरूरी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 17:48 IST