अपडेटेड 15 June 2024 at 20:40 IST

SA vs NEP: नेपाल के खिलाफ मैच में डेविड मिलर के विकेट को लेकर ड्रामा, बीच मैदान से क्यों लौटे? VIDEO

साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच हुए T20 वर्ल्ड कप मैच में डेविड मिलर के विकेट को लेकर ड्रामा देखने को मिला। मिलर पहले बाहर चले गए और फिर बीच मैदान से वापस आ गए।

Follow :  
×

Share


नेपाल-साउथ अफ्रीका के मैच में डेविड मिलर के विकेट को लेकर ड्रामा | Image: ICC

T20 World Cup 2024: कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में अर्नोस वेले ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका (South Africa) और नेपाल (Nepal) के बीच जबरदस्त T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच खेला गया। नेपाल (Nepal) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ दमदार खेल दिखाया। यहां तक नेपाल (Nepal) मैच जीत रहा था, लेकिन अंत में वो जीती हुई बाजी हार गया। 

नेपाल (Nepal) को 1 गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर बल्लेबाज के रनआउट होने के चलते नेपाल ने 1 रन से ये मैच गंवा दिया। इस रोमांचक मैच में कई ऐसे पल रहे, जिन्होंने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया। ऐसा ही वाक्या साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान सामने आया, जब डेविड मिलर (David Miller) के विकेट को लेकर ड्रामा देखने को मिला। अंपायर को मिलर (Miller) का साथ मिला, लेकिन वो निराश होकर डगआउट की ओर चले गए, लेकिन अचानक मिलर (Miller) बीच मैदान से वापस लौटे और खेलने लगे। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं। 

साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान हुआ वाक्या

दरअसल ये वाक्या 14वें ओवर में हुआ। जब डेविड मिलर और नेपाल के लेग स्पिनर कुशल भुर्तेल गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर में भुर्तेल ने चौथी गेंद शानदार गेंद डाली, जो मिलर के पैड पर जाकर लगी। नेपाली खिलाड़ियों ने OUT की जबरदस्त अपील की, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने OUT नहीं दिया, लेकिन मिलर निराश होकर बाहर की ओर चल दिए। दरअसल उन्हें लगा था कि वो आउट हैं। मिलर ने आधा मैदान पार किया ही था कि रिव्यू में वो नॉटआउट पाए गए। दरअसल थर्ड अंपायर का फैसला अंपायर्स कॉल आया और चूंकि अंपायर ने मिलर को नॉटआउट दिया था, इसलिए मिलर नॉटआउट करार दिए गए और वो वापस खेलने आए, मिलर हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। 

मैच का लेखा-जोखा

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 115 रन बनाए, लेकिन ये लो स्कोरिंग मैच भी रोमांचक हो गया। नेपाल ने लक्ष्य हासिल करने के लिए जी जान लगा दी और साउथ अफ्रीका जैसे तेज तर्रार गेंदबाजी के आगे हार नहीं मानी। मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया। नेपाल को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए, लेकिन दबाव के चलते नेपाली बल्लेबाज रनआउट हो गया और नेपाल 1 रन से मैच हार गया। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 'दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है USA', आरोन जोन्स का बड़ा बयान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 20:38 IST