अपडेटेड 19 June 2024 at 16:15 IST
PAK के T20 World Cup से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में तोड़े जा रहे क्रिकेट स्टेडियम! VIDEO वायरल
शर्मनाक प्रदर्शन के बाद T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच अब पाकिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम तोड़े जाने लगे हैं।
T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का कारवां वेस्टइंडीज (West Indies) आ पहुंचा है, जहां आज सुपर-8 (Super 8) चरण का आगाज होने वाला है। एंटीगुआ में टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान अमेरिका (USA) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच मुकाबले के साथ सुपर-8 (Super 8) चरण की शुरुआत होगी, लेकिन इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
शर्मनाक प्रदर्शन के चलते T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए पाकिस्तान (Pakistan) की लगातार आलोचना और बेइज्जती हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और उसके खिलाड़ी फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर जमकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ट्रोलिंग हो रही है। कुछ खिलाड़ी वापस पाकिस्तान लौट गए हैं, लेकिन कप्तान बाबर आजम समेत कुछ खिलाड़ी अभी अमेरिका में ही हैं और अमेरिका में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने फैन के साथ मारपीट की कोशिश की, जिसके चलते वो भी काफी ट्रोल हो रहे हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में बड़ी हलचल देखने को मिली है। दरअसल यहां क्रिकेट स्टेडियम तोड़े जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है।
PCB अध्यक्ष की मौजूदगी में हो रही कार्रवाई
खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ये काम करवा रहा है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, की मौजूदगी में स्टेडियम में बुलडोजर चल रहा है, लेकिन ऐसा क्यों हो रहा, इसके पीछे क्या वजह है, वो आपको बताते हैं। PCB ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का है। वीडियो में स्टेडियम में बुलडोजर चलता हुआ दिखाई दे रहा है और PCB चीफ मोहसिन नकवी भी वहां अधिकारियों के साथ मौजूद हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के अपग्रेड किए जा रहे स्टेडियम
दरअसल पाकिस्तान में इस वक्त 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की तैयारियां चल रही हैं। पाकिस्तान (Pakistan) अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है और इसके लिए PCB की ओर से स्टेडियम्स को अपग्रेड किया जा रहा है। PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन वेन्यू चुने हैं। लाहौर के अलावा कराची और रावलपिंडी में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ऐसे में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के अलावा कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम को भी अपग्रेड किया जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने करीब 30 सालों से ICC के किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, लेकिन 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को किसी भी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिली है, लेकिन पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है।
पाकिस्तान में इस वक्त जो स्टेडियम में हैं, वो पुराने टाइम के बने हुए हैं। यहां बैठने की व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत पुराना है। ऐसे में PCB इन स्टेडियम्स का नवीनीकरण कर रहा है, ताकि इन स्टेडियम में बेहतर तरीके से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा सके। बता दें कि आखिरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में हुआ था। पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 16:04 IST