अपडेटेड 3 July 2024 at 14:43 IST

Team India: 'स्पेशल नंबर' की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे वर्ल्ड चैंपियन, मतलब जान होगा गर्व

Team India Flight From Barbados To Delhi: टी20 चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार, 4 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली पहुंच जाएगी।

Follow :  
×

Share


स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आ रही टीम इंडिया | Image: BCCI/ANI

Team India Special Flight From Barbados To Delhi: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद भारत लौटने को तैयार है। बारबाडोस में आए तूफान के कारण उन्हें अपने वतन लौटने में देरी जरूर हुई, लेकिन अब बीसीसीआई रोहित शर्मा की टीम को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दिल्ली बुला रही है। ताजा जानकारी के अनुसार टीम इंडिया गुरुवार, 4 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगी। इस सफर में उनके साथ कुछ खेल पत्रकार भी रहेंगे जो टूर्नामेंट कवर करने के बाद बारबाडोस की तूफान में फंस गए थे।

बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ पत्रकारों को भी स्पेशल फ्लाइट से भारत लाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम जिस फ्लाइट से दिल्ली आ रही है उसका कॉल साइन भी बेहद स्पेशल है। एयर इंडिया के इस फ्लाइट का नंबर है 'AIC24WC'।

स्पेशल फ्लाइट नंबर से आएगी टीम इंडिया

एयर इंडिया की विशेष चार्टर उड़ान AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) विजयी भारतीय क्रिकेट टीम को घर वापस लाने के लिए बुधवार को बारबाडोस में सफलतापूर्वक उतरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने न्यू जर्सी से ब्रिजटाउन के लिए उड़ान भरी, जहां से टीम फ्लाइट में सवार होगी। इसी स्पेशल फ्लाइट में बारबाडोस में फंसे मीडियाकर्मी भी होंगे।

बारबाडोस टू दिल्ली आ रहे वर्ल्ड चैंपियन

बता दें कि फ्लाइट से बारबाडोस से दिल्ली तक का सफर तकरीबन 16 घंटे का होता है। कॉल साइन AIC24WC वाली उड़ान के स्थानीय समयानुसार लगभग 2 बजे बारबाडोस में उतरने की उम्मीद है। संशोधित यात्रा कार्यक्रम के बाद, टीम स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे बारबाडोस से प्रस्थान करने वाली है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो टीम के गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ नहीं रहेंगे बेरोजगार... IPL 2025 में ये 4 टीमें हेड कोच बनाने के लिए बेकरार

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 12:57 IST