अपडेटेड 25 May 2024 at 16:30 IST
T20 World Cup से पहले गजब हो गया... टॉप-10 में शामिल इस टीम को 19वें नंबर की Team ने हराया
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर हुआ है। टॉप-10 में शुमार टीम को 19वें नंबर की टीम ने धूल चटाई है।
T20 World Cup 2024: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत में अब बस चंद दिन बचे हैं। अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन होगा। इससे मेगा इवेंट से पहले गजब हो गया है।
आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 (Top 10) में शामिल एक टीम को 19वें नंबर की टीम ने धूल चटाई है। ये बड़ा उलटफेर किस टीम ने किया है और किसके खिलाफ किया है, आइए आपको ये बताते हैं।
अमेरिका ने बांग्लादेश को रौंदा
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से सभी टीमों की तैयारियां तेज हैं। कई टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले द्विपक्षीय सीरीज भी खेल रही हैं, जिसमें T20 वर्ल्ड कप का मेजबान अमेरिका (America) भी शामिल है। अमेरिका इस वक्त भारत के पड़ोसी बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अमेरिका ने बांग्लादेश को रौंदा है। मोनांक पटेल की अगुवाई वाली अमेरिकी टीम ने न सिर्फ जीत हासिल की है, बल्कि बांग्लादेश का घमंड तोड़ा है, क्योंकि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा था कि अमेरिका के खिलाफ सीरीज T20 वर्ल्ड कप के लिए आदर्श तैयारी नहीं है।
अमेरिका ने मैच ही नहीं सीरीज जीती
बता दें कि अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ न सिर्फ मैच, बल्कि सीरीज जीती है। T20 वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें नंबर पर मौजूद अमेरिका ने नौंवी रैंकिंग वाली बांग्लादेश को सीरीज के दोनों मैचों में शिकस्त दी है और इस तरह 3 मैचों की इस T20 सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच 23 मई को ह्यूस्टन में दूसरा मैच खेला गया, जिसमें मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया। वहीं 21 मई को हुए पहले मुकाबले अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। अमेरिका ने बांग्लादेश को लगातार दो मैच हराकर इतिहास रच दिया। दरअसल अमेरिका की ये ICC के पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पहली सीरीज जीत है। दोनों टीमों के बीच आज 25 मई को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है, जिसमें अमेरिका (America) बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगा, जबकि बांग्लादेशी टीम इज्जत बचाने उतरेगी।
बता दें कि अमेरिका वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अगले महीने T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है और इस टूर्नामेंट के लिहाज से अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया है, क्योंकि बांग्लादेश अमेरिका के मुकाबले काफी मजबूत टीम है, लेकिन क्रिकेट के खेल में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता और ये अमेरिकी क्रिकेट टीम ने साबित करके दिखा दिया है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में भारत-पाक का मुकाबला न्यूयॉर्क में, टिकट में लग गई आग; कीमत जान पकड़ लेंगे सिर
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 16:23 IST