अपडेटेड 13 June 2024 at 21:50 IST
बाप रे बाप! बाल-बाल बची बांग्लादेशी खिलाड़ी की जान, मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा जो पहले नहीं देखा होगा
बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तंजिद हसन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी आंख में चोट लगते-लगते बच गई।
BAN vs NED: टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तंजिद हसन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी आंख में चोट लगते-लगते बच गई। जबकि तंजिद ने हेलमेट पहना हुआ था।
बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले के दौरान गेंद आकर तंजिद हसन के हेलमेट में फंस गई। ये नजारा क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं देखा गया। सोशल मीडिया पर तंजिद हसन का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
तंजिद हसन के साथ होने वाला था बड़ा हादसा
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद विवियन किंग्मा ने बांउसर डाली। विवियन किंग्मा की ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि जाकर सीधा बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तंजिद हसन के हेलमेट में फंसी। अगर गेंद थोड़ी और तेज होती तो तंजिद की आंख या सिर में चोट आ सकती थी। विवियन किंग्मा की इस गेंद की स्पीड 133.5 Kph थी।
क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला कि गेंद किसी बल्लेबाज के हेलमेट में आकर फंस गई हो। सोशल मीडिया पर इस वाक्ये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पॉइंट टेबल पर दोनों टीमों का हाल
आपको बता दें कि नीदरलैंड्स और बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप डी में हैं। दोनों टीमों अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेल चुकी हैं। दोनों टीमों ने 2 में से एक मुकाबले में जीत हासिल की है और एक मुकाबला गंवा दिया है। दोनों ही टीमों का लीग स्टेज का ये तीसरा मुकाबला है। नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी अहम है।
जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी उसका एक पॉइंट बढ़ जाएगा और सुपर-8 में जाने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं जो टीम इस मुकाबले में हार जाएगी वो सुपर-8 की रेस से एक कदम और दूर हो जाएगी।
BAN vs NED: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंडः माइकल लेविट, मैक्स ओ डौड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वान बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन, विवियन किंग्मा
बांग्लादेशः तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें- IND vs PAK:क्या एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगी भारत-पाक की रोमांचक जंग? जानें समीकरण - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 21:38 IST