अपडेटेड 17 June 2024 at 16:44 IST

'मैं हर प्लेयर की जगह…' पाकिस्तान की T20 World Cup में मिट्टी-पलीत हुई तो बाबर आजम ने निकाली भड़ास

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद मीडिया के तीखे सवालों का सामना किया और अपनी बात रखी। उन्होंने साफ कहा कि वो सब कुछ नहीं कर सकते।

Follow :  
×

Share


पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने निकाली भड़ास | Image: AP

T20 World Cup 2024: भारत का पड़ोसी और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो गया है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के दावे करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) का ग्रुप स्टेज में ही पत्ता कट गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 (Super 8) में भी नहीं पहुंच पाई है।

अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) का जो हाल हुआ है, उसके बाद उसकी हर जगह थू-थू हो रही है। पाकिस्तान (Pakistan) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) निशाने पर हैं। बाबर आजम को जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है, लेकिन बाबर आजम भी अब खुलकर बोल रहे हैं। 2024 T20 World Cup में पाकिस्तान (Pakistan) की मिट्टी-पलीत हुई तो बाबर आजम (Babar Azam) ने मन की भड़ास निकाली है। 

बाबर की बातों में दिखा अहंकार

पाकिस्तान ने 16 जून को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेला और जीत के साथ अपना T20 वर्ल्ड कप अभियान खत्म किया। मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कई तीखे सवाल दागे गए। पाकिस्तान के बदतर प्रदर्शन को लेकर बाबर से तीखे सवाल हुए, जिसके जवाब में बाबर आजम ने कहा- 

ये दुख सबको है। किसी एक खिलाड़ी की वजह से हम नहीं हारे, हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं कर पाए। मैं हर खिलाड़ी की जगह जाकर नहीं खेल सकता। 11 प्लेयर हैं, हर किसी का एक रोल है, इसलिए वो यहां वर्ल्ड कप खेलने आए हैं। हम एक टीम के तौर पर चीजों पर अमल नहीं कर पाए। हमें इन चीजों का बैठकर हल निकालना पड़ेगा। मैं एक टीम के तौर पर मानता हूं कि हम अच्छा नहीं खेले। 

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम से उनकी कप्तानी को लेकर सवाल पूछे गए कि वो एक कप्तान के तौर पर फेल हो गए, जिसके जवाब में बाबर ने साफ कह दिया कि वो हर खिलाड़ी की जगह पर जाकर नहीं खेल सकते। बाबर आजम की इन बातों पर अहंकार साफ नजर आया, लेकिन सवाल ये है कि इतनी बुरी हालत होने के बाद भी बाबर में किस बात का घमंड है। बाबर आजम ने अपनी कप्तानी को लेकर भी ये स्पष्ट किया कि फिलहाल पाकिस्तानी की कप्तानी छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है, बाकी ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निर्भर करता है। 

बता दें कि पाकिस्तान ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। भारत तो छोड़िए पाकिस्तान को पहली बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रही लो रैंक टीम अमे्रिका (USA) ने ही धूल चटाई थी। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 'जश्न हो तो ऐसा', जोश में होश खो बैठा ये नेपाली फैन; VIDEO देख ICC भी हैरान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 10:53 IST