अपडेटेड 19 June 2024 at 18:00 IST
ऑस्ट्रेलिया के हल्क मार्कस स्टॉयनिस ने T20 World Cup के बीच मचाई खलबली, किया बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने T20 वर्ल्ड कप के बीच बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वो नंबर-1 बन गए हैं।
T20 World Cup 2024: मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। टॉप टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हल्क नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) ने भी जलवा दिखाया है।
34 वर्षीय मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच खलबली मचाई है। दरअसल इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर (Australian Allrounder) ने बड़ा कारनामा किया है। स्टॉयनिस ने T20 वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर एक शानदार उपलब्धि हासिल की है।
नंबर-1 ऑलराउंडर बने स्टॉयनिस
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस न केवल बल्ले के साथ, बल्कि गेंदबाजी में भी अपना दबदबा दिखाया है और इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। वो दुनिया के नंबर-1 T20 ऑलराउंडर बन गए हैं। स्टॉयनिस एक स्थान की छलांग से पहले नंबर पर पहुंचे हैं। उनके 231 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।
नबी को पछाड़कर बने किंग
ऑस्ट्रेलिया के हल्क मार्कस स्टॉयनिस अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को पछाड़कर T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। नबी ने हाल ही T20 वर्ल्ड कप के दौरान पहले स्थान हासिल किया था, लेकिन वो कुछ ही दिन तक पहले नंबर पर काबिज रह पाए। स्टॉयनिस ने T20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले 4 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 156 रन बनाए हैं और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जबकि स्टॉयनिस ने गेंदबाजी में 6 विकेट भी चटकाए हैं। स्टॉयनिस ने नामीबिया के खिलाफ 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 29 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेली थी।
मोहम्मद नबी को भारी नुकसान हुआ है और वो तीन स्थान नीचे खिसकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ऑलराउंडर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 16:33 IST