अपडेटेड 13 June 2024 at 22:03 IST

तो क्या अनिल कुंबले नहीं चाहते बुमराह को टीम इंडिया में...? सिराज और अर्शदीप को बताया पहली पसंद

भारतीय टीम अगर दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो सिराज पर अर्शदीप को मिले तरजीह: कुंबले

Follow :  
×

Share


भारत के T20 वर्ल्ड कप अभियान पर बोले अनिल कुंबले | Image: PTI

T20 World Cup 2024: पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले मैचों में अगर दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करती है तो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मोहम्मद सिराज की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में मौका मिलना चाहिये।

अर्शदीप ने बुधवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट झटके। भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीता। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम के पहली पसंद के गेंदबाज है और कुंबले का मानना है कि इस विभाग में अर्शदीप और हरफनमौला हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिये।

कुंबले ने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जिस तरह से उसने (अर्शदीप) ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और उसके पास टी20 क्रिकेट के लिए जिस तरह की विविधता है उससे मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से उसे मोहम्मद सिराज से आगे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘  अगर भारत  दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पंड्या के साथ जाने का विकल्प अपनाता है तो अर्शदीप बायें हाथ के गेंदबाज होने के कारण विविधता भी मुहैया करायेंगे।’’

अर्शदीप ने अब तक टी20 विश्व कप के तीनों मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6.2 की इकॉनमी और 10.28 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए हैं। इसकी तुलना में सिराज ने तीन मैचों में 66 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ एक विकेट लिया है।

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! बाल-बाल बची बांग्लादेशी खिलाड़ी की जान, मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा जो पहले नहीं देखा होगा - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 22:03 IST