अपडेटेड 15 June 2024 at 12:51 IST
पाकिस्तान क्रिकेट को बाबर-रिजवान से खतरा? पूर्व क्रिकेटर ने इन 5 खिलाड़ियों को बताया गुनहगार!
पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट क्यों तबाह हो रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम ग्रुप स्टेज में अमेरिका और भारत के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाक खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब टीम में बदलाव करने का समय आ गया है। शहजाद ने बाबर आजम को कप्तानी के साथ-साथ टी20 टीम से भी बाहर करने की मांग की।
अहमद शहजाद ने कहा, ''पिछले 4-5 सालों से आप देख लें कि जितने भी लोग खेल रहे हैं उनमें से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान और हारिस रऊफ सारी क्रिकेट खेले हैं। एक खिलाड़ी को जितना टाइम मिलना चाहिए था ना, इनको उससे ज्यादा मिल गया है।
शहजाद ने पाक खिलाड़ियों को लताड़ा
टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के पैकअप होने के बाद गुस्साए अहमद शहजाद ने कहा कि टीम में जिस तरह की ग्रूपींग चल रही है, एक लीडर के तौर पर बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए हैं। ये आकर बोलते हैं कि हम अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। क्या सीख रहे हैं आप? कनाडा के खिलाफ आपको अपना नेट रनरेट बेहतर करना था और आप अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेल रहे थे। रिजवान वहां पर सबसे स्लो फिफ्टी करके चला गया, बाबर आजम ने 33 गेंदों पर 33 रन बनाए। मसला यही है कि इस 'पर्सनल माइलस्टोन' ने पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया है।
पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। आईसीसी टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी बार है जब बाबर आजम की कप्तानी में टीम को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अमेरिका के सामने भी घुटने टेक दिए और फिर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें रिकॉर्ड 7वीं बार पटखनी दी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 12:36 IST