अपडेटेड 14 June 2024 at 17:14 IST

T20 World Cup: मैच के बाद इंटरव्यू में अफगान खिलाड़ी ने क्यों बोला You Shut Up? VIDEO देख जानें वजह

अफगानिस्तान ने PNG को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में एंट्री कर ली है। मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


T20 वर्ल्ड कप मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान अफगान खिलाड़ी | Image: ICC/INSTAGRAM

AFG vs PNG: पिछले कुछ समय में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में जगह बना ली है। जिस अफगानिस्तान (Afghanistan) को एक लो रैंक और कमजोर टीम माना जाता था, उस अफगानिस्तान (Afghanistan) का 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में डंका देखने को मिला है। 

राशिद खान (Rashid Khan) की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम (Afghanistan) ने 13 जून को त्रिनिदाद में खेले गए T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के तीसरे ग्रुप मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) को हराकर सुपर 8 में एंट्री कर ली। अफगान टीम की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है। बड़ी बात ये है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) ने ये तीनों मैच बड़े अंतर से जीते हैं, जिसके चलते उसका नेट रन रेट (Net Run Rate) जबरदस्त है और वो प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। अफगानिस्तान ने PNG पर भी 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की, लेकिन मैच के बाद एक अलग ही वाक्या देखने को मिला। मैच के बाद अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने इंटरव्यू के दौरान ऑन कैमरा ‘You Shut Up' बोल डाला। पूरा मामला क्या है, आइए आपको वीडियो दिखाकर समझाते हैं। 

फजलहक फारूकी ने क्यों बोला You Shut Up?

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और घातक गेंदबाजी करते हुए PNG को महज 95 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने एक बार फिर गेंद के साथ आग उगली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घातक फॉर्म को जारी रखते हुए कातिलाना गेंदबाजी की और 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया। अवॉर्ड के दौरान उनका इंटरव्यू हुआ और इस दौरान ICC प्रेजेंटर के सामने ऑन कैमरा You Shut Up (मुंह बंद करो) बोल दिया, जिसे सुनकर इंटरव्यू ले रहे प्रेजेंटर ने फजल से पूछा ये क्या तो उन्हें क्लियर किया कि राशिद खान (Rashid Khan) उन्हें हंसाने की कोशिश कर रहे हैं। 

राशिद खान ले रहे थे फजल के मजे

दरअसल इंटरव्यू के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान और करामाती बॉलर राशिद खान (Rashid Khan) फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) के मजे ले रहे थे। इधर इंटरव्यू चल रहा था तो उधर राशिद कैमरामैन के पास खड़े होकर फजल को परेशान कर रहे थे और उनका ध्यान भटका रहे थे। राशिद इंटरव्यू के दौरान बीच-बीच में फजल को हंसाने की कोशिश कर रहे थे। ऊपर शेयर किए गए वीडियो में आप ये देख सकते हैं। फजल को राशिद की बातों पर हंसी आती है और वो उन्हें इंटरव्यू के दौरान ही मुंह बंद करने के लिए कहते हैं। 

ये भी पढ़ें- Pakistan 
Pakistan के हसन अली के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भी की Reasi Terror Attack की निंदा, क्या कहा? - Republic Bharat


 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 17:09 IST