अपडेटेड 23 May 2024 at 20:14 IST
T20 World Cup को लेकर Suresh Raina से पूछा सवाल तो क्यों बोले- रैना हूं, पाकिस्तान वाला अफरीदी नहीं
T20 World Cup: आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री बॉक्स से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पर कसा तंज।
T20 World Cup: आईपीएल के बाद से क्रिकेट फैंस के लिए टी20 वर्ल्ड कप का महा टूर्नामेंट इंतजार कर रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से खेला जाएगा। इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान की बीच 'द ग्रेट राइवलरी' हमेशा से फेमस रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान कई बार वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। आईपीएल में कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना से जब ये पूछा गया कि क्या आप फिर से टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो इस पर रैना ने जो जवाब दिया उसे सुनकर पाकिस्तान को मिर्च तो जरूर लगी होगी।
रैना ने अफरीदी पर कसा तंज
रैना ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल के साथ कमेंट्री की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर तंज कसा।
रैना हूं, अफरीदी नहीं...
दरअसल, जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो अहमदाबाद के स्टेडियम का एरियल व्यू दिखाया गया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम को देख आकाश चोपड़ा ने कहा- वाह क्या नजारा है। सुरेश भाई आपको कभी यहां खेलने का मौका मिला? इसके जवाब में रैना ने कहा- नहीं। फिर आकाश ने पूछा- अगर आपको कभी मौका मिले तो…है कुछ रिटायर से अनरिटायर होने का प्लान? इसके बाद रैना ने ऐसा जवाब दिया कि कमेंट्री बॉक्स में हंसी के फव्वारे छूट गए। रैना ने कहा- ”नहीं आकाश भाई, सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।”
रैना ने 2020 में लिया संन्यास
इसे सुनकर चोपड़ा जोर से हँसते हैं। रैना ने एक लाइन से ही अफरीदी को ट्रोल कर दिया। अफरीदी संन्यास लेकर फिर से मैदान पर आने के लिए जाने जाते थे। वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। रैना और चोपड़ा की बातचीत का वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और फैन्स को भी यह काफी पसंद आया। सुरेश रैना ने 2020 में संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके बाद वह फिर मैदान पर नहीं दिखे लेकिन वेटरन क्रिकेटरों की कोई सीरीज होती है, तो खेलते हैं।
कोहली को आगे बढ़ाने में रैना का बड़ा योगदान
धोनी और रैना ने एक ही दिन संन्यास का ऐलान किया था। हर किसी के लिए यह चौंकाने वाला फैसला था। लम्बे समय तक रैना और धोनी एक साथ खेले हैं। दोनों को आज भी चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि उनको 2008 में मौके देने के सुरेश रैना का बड़ा हाथ रहा। रैना ने ही उनका नाम आगे बढाया था। कोहली और रैना दोनों एमर्जिंग टीम में ऑस्ट्रेलिया गए थे। वहां उनको गेम टाइम नहीं मिल रहा था और रैना ने मदद की थी।
ये भी पढ़ें- याद है एक पैर पर 200 रन वाली पारी... अब गोल्डन डक, मैक्सवेल हुए ट्रोल; इस क्रिकेटर ने लगाई क्लास - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 20:14 IST