अपडेटेड 16 January 2026 at 16:18 IST

T20 World Cup से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, वाशिंगटन सुंदर बाहर हुए तो कौन होगा शामिल? इन 3 खिलाड़ियों पर होगी नजर

T20 World Cup: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि टीम में शामिल तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर फिलहाल दोनों चोटिल हैं।

Follow :  
×

Share


T20 World Cup से वाशिंगटन सुंदर बाहर हुए तो कौन होगा शामिल? | Image: Social media

T20 World Cup: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला शुरू होने वाला है। भारत अपना पहला मैच USA से 7 फरवरी को ही खेलने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। 
हालांकि, अभी टी20 वर्ल्ड कप में टाइम है, लेकिन न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का हिस्सा होने वाले दो खिलाड़ी पहले ही चोटिल हो गए हैं और कयास लगाया जा रहा है कि शायद वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। पहले तिलक वर्मा और उसके बाद वाशिंगटन सुंदर के भी विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। 
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाते हैं, तो भारतीय टीम में किन खियालड़ियों को शामिल कर सकते हैं। क्रिकेट की गलियों में 3 ऐसी खिलाड़ियों का नाम चर्चा में हैं, जिनके ऊपर विचार किया जा सकता है।

आयुष बदोनी

वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद आयुष बदोनी पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है। बदोनी मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ उपयोगी ऑफ-स्पिन भी कर लेते हैं। हालांकि, उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। बदोनी ने घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टी20 विश्व कप के लिए भी सुंदर का विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं।

नितीश कुमार रेड्डी

वाशिंगटन सुंदर टीम के एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। वैसे में भारतीय टीम में ऑलराउंडर की जरूरत पद सकती है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सुंदर की जगह टीम में नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है। नितीश रेड्डी एक बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं। वो बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार कर लेते हैं। टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी की गहराई बढ़ाना चाहती है और तेज गेंदबाजी का एक विकल्प रखना चाहती है, तो रेड्डी पहली पसंद हो सकते हैं।

रियान पराग

वाशिंगटन सुंदर की जगह तीसरे विकल्प के रूप में रियान पराग को देखा जा सकता है। पराग IPL में अपनी स्पिन गेंदबाजी और पावर-हिटिंग के लिए चर्चा में रहे हैं। वो सुंदर की तरह एक ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। रियान पराग के नाम की वकालत कई पूर्व क्रिकेटर ने भी की है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: एक रन बनाते ही विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा नया इतिहास

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 16:13 IST