अपडेटेड 18 December 2025 at 18:54 IST

T20 World Cup 2026 Tickets: 100 रुपये में टी-20 विश्व कप 2026 देखिए, ईडन गार्डन्स में मिलेगा यह शानदार मौका

T20 World Cup 2026 Tickets: टी20 वर्ल्ड कप 2026, सात फरवरी से शुरू होने वाला है। विश्व कप के कुछ मैच भारत में तो कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फैंस सिर्फ 100 रुपये में लाइव मैच देखने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

Follow :  
×

Share


100 रुपये में टी-20 विश्व कप 2026 देखिए, ईडन गार्डन्स में मिलेगा यह शानदार मौका | Image: ICC

T20 World Cup 2026 Tickets:  टी20 वर्ल्ड कप 2026 सात फरवरी से शुरू होने जा रहा है और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। विश्व कप दो संयुक्त देश भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। विश्व कप के कुछ मैच ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स में भी खेला जाएगा। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ से कुछ दिन पहले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि अलग-अलग मैचों के लिए टिकट प्राइस में अंतर रखा गया है। 
ईडन गार्डन्स में होने वाले कुछ मैचों के टिकट की कीमत 100 रुपये रखा गया है, तो कुछ मैचों के टिकट का प्राइस 100 से लेकर 10 हजार के बीच रखा गया है। ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल जैसे अहम मैचों के लिए टिकट प्राइस में अंतर है।

इन मैचों के टिकट का प्राइस 100 रुपये

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमतें तय कर दी गई। ईडन गार्डन्स में होने वाले कुछ मैचों की टिकट का प्राइस 200 से लेकर 100 रुपये के बीच रखा गया है। जी हां, बांग्लादेश बनाम इटली, इंग्लैंड बनाम इटली और वेस्टइंडीज बनाम इटली के ग्रुप मैच के लिए टिकट की कीमत।


लोअर ब्लॉक C  और K 200 रुपये।
लोअर ब्लॉक D, E, G, H और J 200 रुपये।
अपर ब्लॉक B1, C1, D1, F1, G1, H1, K1 और L1 100 रुपये।

सुपर-8 और सेमीफाइनल के टिकट महंगे

ईडन गार्डन्स में होने वाले सुपर-8 मुकाबलों और सेमीफाइनल मैच के लिए टिकट प्राइस में अंतर है। प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी टिकट की कीमत 10,000 रुपये हैं। इसके अलावा, लोअर ब्लॉक B और L के टिकट 3,000 रुपये, C, F और K के टिकट 2,500 रुपये टिकट है।

15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

T20 वर्ल्ड कप 2026 में  15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएग। इसके अलावा भारत का मैच, 7 फरवरी को USA से मुंबई में, 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। वही, फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।


 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 Full Schedule: 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, इंडिया में 5 तो श्रीलंका में 3 वेन्यू पर होंगे मैच; शेड्यूल जारी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 18:40 IST