अपडेटेड 21 January 2026 at 17:53 IST
T20 World Cup 2026: 'भारत में खेलो या बाहर हो जाओ', बांग्लादेश के भविष्य पर फैसला आज, जानें ताजा अपडेट
T20 World Cup 2026 : ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच पिछले कई दिनों से खींचतान के बीच आज फैसला होगा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं। अगर नहीं खेलता है, तो कौन सी टीम वर्ल्ड कप में शामिल हो सकती है। आइए ताजा अपडेट जानते हैं।
Bangladesh Vs T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने वाला है। पिछले कई हफ्तों से आईसीसी (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच जारी खींचतान को लेकर आज बुधवार, 21 जनवरी को यह फैसला होना है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगा या नहीं।
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करते आ रहा है। वहीं, बांग्लादेश ने कई बार अपने मैच को शिफ्ट करने की भी बात कर चुका है। पिछले हफ्ते ढाका में आईसीसी की बैठक के बाद आईसीसी ने BCB को 21 जनवरी तक अल्टीमेटम दिया था।
शाम 7 बजे के आसपास हो सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को आईसीसी की एक मीटिंग जारी है। मीटिंग के बाद शाम 7 बजे के आसपास इसका फैसला हो सकता है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए भारत आएगा या नहीं। अब देखना है दिलचस्प होगा कि आईसीसी की मीटिंग के बाद क्या फैसला होता है।
BCB ने जताई सुरक्षा की चिंता
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में खेलने से इनकार करता रहा है। BCB ने आईसीसी के सामने यह मांग रखी थी कि भारत की जगह श्रीलंका या पाकिस्तान में मुकाबले शिफ्ट करें। हालांकि, आईसीसी ने इस बात से इनकार दिया कि मैच को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है।
बांग्लादेश OUT तो स्कॉटलैंड IN
अगर बांग्लादेश आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो जाता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है। स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, स्कॉटलैंड अभी विश्व कप का हिस्सा नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ है। इसके अलावा, 9 फरवरी को इटली से, 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को नेपाल के साथ मैच है। बांग्लादेश के अधिकतर मैच कोलकाता में खेला जाएगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 17:53 IST