अपडेटेड 3 May 2024 at 21:01 IST
4 स्पिनर्स 3 पेसर... वर्ल्ड कप जीतने का ये प्लान आएगा काम? रोहित-अगरकर ने क्या कहा
टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 4 स्पिनर्स और 3 पेसर्स को मौका दिया है। जिस चक्कर में रिंकू सिंह को स्क्वॉड में जगह नही मिली
T20 World Cup 2024: आईपीएल के बाद से जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सारी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की भी घोषणा हो चुकी है।
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने चार स्पिनर्स और 3 पेसर्स को मौका दिया है। जिस चक्कर में रिंकू सिंह को स्क्वॉड में जगह नही मिली और उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनना पड़ा। जब रोहित शर्मा और अजीत अगरकर से ये पूछा गया कि आपने वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को मौका क्यों दिया तो इस पर क्या था रोहित का जवाब आइए जानते हैं-
रोहित शर्मा ने 4 स्पिनर्स की रणनीति का किया खुलासा
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं चार स्पिनर चुनने के कारण का खुलासा अभी नहीं करूंगा और इस बारे में वेस्टइंडीज में जानकारी दूंगा। मैं निजी तौर पर चार स्पिनर रखना चाहता था और हार्दिक को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उतारना चाहता हूं। अक्षर और जडेजा अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और कुलदीप तथा चहल आक्रमक स्पिनर हैं जो हमें अच्छा संतुलन देते हैं।'
अजीत अगरकर ने बताया क्यों 4 स्पिनर्स हैं टीम इंडिया के स्क्वॉड में ?
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इस सवाल पर कहा कि , 'हम चहल-कुलदीप को लेकर जाना चाहते थे। अक्षर ऑलराउंड विकल्प देते हैं। उनकी कोई गलती नहीं है। रिंकू सिंह एक जबरदस्त हिटर हैं, लेकिन कॉम्बिनेशन के चलते उनकी भी जगह नहीं मिली। हम ज्यादा स्पिनर्स के साथ रोहित को और विकल्प देना चाहते हैं।'
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में फिर होंगे वो अंपायर जो तोड़ते हैं भारतीयों का दिल, यहां देखें पूरी लिस्ट - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 21:01 IST