अपडेटेड 11 May 2024 at 18:59 IST
तो क्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक और रोहित साथ जाएंगे न्यूयॉर्क? इस दिन भरेंगे उड़ान
T20 World Cup के लिए दो भाग में जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव इस दिन होंगे रवाना।
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 से दो टीमें जो बाहर हो चुकी है उनमें से एक है पंजाब किंग्स और दूसरी है मुंबी इंडियंस। आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम है मुंबई इंडियंस। इस टीम से टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले चार सीनियर और अहम खिलाड़ी शामिल हैं।
मुंबी इंडियंस से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह चार अहम खिलाड़ी है। क्योंकि एमआई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो इस टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 24 मई को ही उड़ान भरेंगे।
मुंबई और पंजाब की टीम प्लेऑफ से हुई बाहर
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। मुंबई इंडियंस व पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह व सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह 24 मई को विश्व कप के लिए रवाना होंगे।
गुजरात और आरसीबी की स्थिति अभी साफ नही
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं और वह भी पहले समूह में रवाना हो सकते हैं। इसी तरह अगर आरसीबी भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है तो विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी 24 को ही रवाना होंगे।
राजस्थान की टीम का प्लेऑफ में जाना लगभग तय
राजस्थान रॉयल्स और केकेआर का प्लेऑफ में जाना तय है। ऐसे में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, रिंकू सिंह दूसरे समूह में 26 के बाद रवाना होंगे। और अगर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचती हैं तो पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और खलील अहमद ये चारों खिलाड़ी भी 26 मई के बाद ही रवाना होंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 9 मई को भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से न्यूयॉर्क में होगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 18:59 IST