अपडेटेड 21 December 2023 at 15:59 IST

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने शुरु की तैयारियां, इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: स्टोक्स और आर्चर के लिए टी20 विश्व कप टीम में जगह रहेगी- इंग्लैंड के कोच मोट (Republic bharat)

Follow :  
×

Share


ICC | Image: ICC

T20 World cup 2024: इंग्लैंड के वनडे और टी20 फॉर्मेट के कोच मैथ्यू मोट ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मैच जिताने की काबिलियत को देखते हुए उनका 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम में होना निहायत जरूरी है इसलिये चोट से जूझ रहे इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनी रहेगी।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में 
  • इंग्लैंड के वाइट बॉल कोच मैथ्यू मोट का बेन स्ट्रोक्स और जोफ्रा आर्चर को बड़ा बयान 
  • फिलहाल बेन स्ट्रोक्स और जोफ्रा आर्चर चोट से जूझ रहे हैं 
     

स्टोक्स के घुटने का नवंबर में ऑपरेशन हुआ था और उनके अगले साल जनवरी से मार्च तक भारत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की कप्तानी के लिए फिट होने की उम्मीद है। वहीं आर्चर कोहनी की चोट के कारण मार्च से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं। इन दोनों के फिटनेस हासिल करने के बाद टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की उम्मीद है जो जून में शुरू होगा।

Ben Stokes and Jofra Archer : ICC

मोट से जब पूछा गया कि क्या स्टोक्स और आर्चर विश्व कप चयन के लिए उपलब्ध होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह लाजमी है। ’’ उन्होंने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले कहा, ‘‘बेन प्रत्येक विभाग में मैच जिताने की काबिलियत मुहैया कराने के अलावा हमें शीर्ष छह में एक तेज गेंदबाज रखने का विकल्प देते हैं जिससे आपको टीम का संतुलन बनाने के लिए कई विकल्प मिल जाते हैं, इससे चयन काफी आसान बन जाता है। इसलिये यह लाजमी ही है। ’’

तेजी से रिकवर हो रहे आर्चर: इंग्लैंड के वनडे और टी20 कोच 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक जोफ्रा की बात है तो वह अपनी तेज रफ्तार से पारी में कोई भी ओवर डाल सकता है। आपके लिए सुपर ओवर डाल सकता है, जब जरूरत हो अंतिम ओवर डाल सकता है। ’’ आर्चर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं जिससे वह 2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने 2023 में सफेद गेंद के महज सात मैच खेले हैं। उन्हें अगले साल जनवरी-मार्च में भारत का दौरा करने वाली टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है।

टी20 विश्व कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेला जायेगा। मोट ने संकेत दिया कि जोस बटलर और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी के टी20 विश्व कप टीम में बने रहने की उम्मीद है। इन दोनों ने पिछली दो पारियों में लगातार शतकीय साझेदारी बनायी है। मोट ने कहा, ‘‘यह जोड़ी शानदार खेल दिखा रही है। ’’ (पीटीआई इनपुट से)

यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: रजत पाटीदार को मिलेगा डेब्यू का मौका? ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 December 2023 at 15:56 IST