अपडेटेड 30 April 2024 at 23:17 IST

T20 WC 2024: अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद कप्तान, नवीन और नबी को भी जगह, देखें पूरा स्क्वॉड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी मंगलवार, 30 अप्रैल को टीम का स्क्वॉड रिलीज कर दिया। राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Follow :  
×

Share


Afghanistan Team | Image: AP

T20 WC 2024: जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक-एक कर के सारी टीमें अपने स्क्वॉड की घोषणा कर रही हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी मंगलवार, 30 अप्रैल को टीम का स्क्वॉड रिलीज कर दिया।

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव अफागनिस्तान की टीम के कपेतान का है। स्पिन के बादशाह राशिद खान को अफगानिस्तान ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है।  

राशिद खान को बनाया कप्तान 

टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान अफगान टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में बल्लेबाज के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद इशाक होंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान हैं।

इन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगा अफगानिस्तान

साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा राशिद खान के अलावा नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक संभालेंगे। इसके अलावा सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सफी को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन, नायब, करीम जानत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup टीम में रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह तो फैंस का फूटा गुस्सा, इरफान ने बोल दी बड़ी बात - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 23:17 IST