अपडेटेड 21 July 2024 at 21:18 IST

कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पहला वीडियो, आपने देखा क्या?

India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाए जाने के बाद सूर्यकुमार का सोशल मीडिया पर पहला वीडियो सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Suryakumar Yadav | Image: Instagram/SuryakumarYadav

SuryaKumar Yadav News: श्रीलंका दौरे (India Tour of Srilanka) के लिए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाए जाने वाले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar) के लिए पिछले कुछ दिन किसी हसीन सपने से कम नहीं रहे होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जब ऐसा लग रहा था कि ट्रॉफई टीम इंडिया से दूर जा रही है जब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास एक ऐसा कैच पकड़ा था जिसे शायद ही कोई कभी भूल पाएगा।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का टी20 कप्तान (T20I Captain) बनाए जाने के बाद सूर्यकुमार का सोशल मीडिया पर पहला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। सूर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया वीडियो 

सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह ट्रेनिंग फील्ड पर नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार इस दौरान कड़ा अभ्यास करते दिखे जिसमे वह दौड़ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है।

सूर्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

सूर्यकुमार यादव पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। सूर्यकुमार को रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। सूर्यकुमार ने इस दौड़ में हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ा जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

सूर्यकुमार यादव इससे पहले भी कुछ मौकों पर भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- नताशा के जाते ही 'पति पत्नी और वो' वाली एक्ट्रेस पर लट्टू हुए हार्दिक?पहले डांस और अब उठाया बड़ा कदम | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 21:18 IST