अपडेटेड 25 November 2025 at 22:51 IST

किन टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup का फाइनल? शेड्यूल जारी होते ही कप्तान Suryakumar Yadav ने करदी भविष्यवाणी

Suryakumar Yadav ने T20 World Cup 2026 का शेड्यूल जारी होते ही भविष्यवाणी करदी है कि भारत का मुकाबला फाइनल में किसके साथ होगा। उन्होंने बताया कि भारत अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलगा।

Follow :  
×

Share


T20 World Cup Final Match Prediction : ICC ने T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत के अलावा, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान और यूएई समेत 20 टीमें हिस्सा लेंगी। World Cup का पहला मैच 7 फरवरी, 2026 को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।

T20 World Cup की शुरुआत होने से पहले ही भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रोमांचक भविष्यवाणी कर डाली है। शेड्यूल जारी करते वक्त होस्ट जतिन सप्रू ने सूर्यकुमार यादव से जब फाइनल के बारे में पूछा, तो सूर्या ने कहा कि फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी सूर्या का समर्थन किया। सूर्यकुमार यादव के इस बयान ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

सूर्या का 'रिवेंज मोड'?

सूर्यकुमार यादव का यह बयान खासा दिलचस्प है, खासकर जब हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा करें। उस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सूर्या, जो उस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे, अब टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी संभाल रहे हैं। क्या यह भविष्यवाणी उनके मन में छिपे उस 'बदले' की आग को दर्शाती है? फैंस तो यही मान रहे हैं कि सूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर मैदान पर तूफान लाना चाहते हैं।

सूर्या की कप्तानी में नई उम्मीदें

टीम इंडिया के लिए 2026 वर्ल्ड कप एक बड़ा मौका है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्या ने टी20 कप्तानी संभाली है और उनकी नेतृत्व क्षमता पहले ही साबित हो चुकी है। ग्रुप स्टेज में अमेरिका और नीदरलैंड जैसे प्रतिद्वंद्वियों को हराना आसान होगा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच निर्णायक साबित हो सकता है। फाइनल तक पहुंचने पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो 1,32,000 दर्शकों की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, भारतीय फैंस का समर्थन देगा।

सूर्या की भविष्यवाणी अगर सच हुई, तो यह न सिर्फ भारत के लिए ट्रॉफी लाने का मौका होगा, बल्कि 2023 की हार का बदला लेने का भी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह वेट एंड वॉच का समय है।

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

इस वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है, भारत डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरेगा। वर्ल्ड कप में शामिल 20 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक श्रीलंका और भारत में संयुक्त रूप से होगा। पूरे टूर्नामेंट में 55 लीग मैच, 8 सुपर-6 मुकाबले और फाइनल शामिल हैं। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है।

15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच की लिस्ट जारी हो चुकी है। 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इसके अलावा भारत का मैच, 7 फरवरी को USA से मुंबई में, 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। वही, फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच के लिए भारत में कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं श्रीलंका के तीन ग्राउन्ड कैंडी और दो कोलंबो में स्थित क्रिकेट ग्राउन्ड को शॉर्टलिस्ट किया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1,  स्टार स्पोर्ट्स 2,  और स्टार स्पोर्ट्स 3 के अलावा आप जियोहोस्टस्टार पर भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान, यहां जानें भारत-पाक की भिड़ंत कब?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 22:51 IST