अपडेटेड 21 March 2024 at 12:25 IST

सूर्या-पंत के लिए फायदेमंद साबित होगा IPL का ये नियम, 10-15 मिनट में बदल सकता है मैच का समीकरण

IPL Rules: इस बार आईपीएल का रोमांच और सिर चढ़कर बोलेगा क्योंकि कुछ नए नियम लाए गए हैं। पिछले साल इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया था।

Follow :  
×

Share


सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत | Image: ipl/bcci

IPL 2024 Rules: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। भारतीय क्रिकेट फैंस का त्योहार शुरू होने वाला है। इस बार आईपीएल का रोमांच और सिर चढ़कर बोलेगा क्योंकि कुछ नए नियम लाए गए हैं। पिछले साल इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया था जिसे सभी टीमों ने बेहद चालाकी से इस्तेमाल किया था। IPL 2024 में भी ये रूल काफी सुर्खियों में रहने वाला है और कुछ स्टार खिलाड़ी इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

पहले आपको बताते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल होता क्या है। आसान शब्दों में कहें तो आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मुख्य उद्देश्य एक खिलाड़ी को मैच में शामिल करने का है जो पहले से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान अपने-अपने चार इम्पैक्ट खिलाड़ियों का नाम सूचित करते हैं। इसके बाद मैच में किसी ओवर की समाप्ति या विकेट गिरने के बाद एक इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर बैटिंग या बॉलिंग कर सकता है।

इम्पैक्ट रूल का कैसे फायदा उठाएंगे पंत और सूर्या?

आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को दो खुशखबरी मिली। स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलने के लिए फिट करार दिए गए और DC ने उन्हें फिर से कप्तान बनाने का फैसला किया। पंत 14 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं। भयानक कार दुर्घटना के बाद उन्हें गंभीर चोट आई थी। ऐसे में ऋषभ पंत आईपीएल के किसी स्टेज में पूरी तरह से फिट नहीं भी रहते हैं तो वो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए उतरकर मैच का रंग रूप बदल सकते हैं।

यही सेम केस मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पर भी लागू होता है। सूर्या फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं और NCA ने उन्हें अभी तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया है। सूर्यकुमार यादव 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर भी हो गए हैं। ऐसे में अगर वो टूर्नामेंट में पूरी तरह से फिट नहीं भी रहते हैं तो मुंबई इंडियंस उनका इस्तेमाल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कर सकती है। सूर्या 10-15 मिनट बैटिंग कर भी गेम का समीकरण बदलने में माहिर माने जाते हैं।

RCB और CSK के बीच पहला मुकाबला

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पहली ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही RCB से होगा। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।  

इसे भी पढ़ें: CSK Vs RCB: कोहली की टीम के आगे खूब दहाड़ते हैं धोनी के किंग्स, देखें 16 सालों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 11:31 IST