अपडेटेड 30 July 2024 at 11:49 IST
खेला था 2011 वर्ल्ड कप... अब चलाता है बस, श्रीलंका के इस खिलाड़ी का सहवाग से स्पेशल कनेक्शन!
Cricket News: आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप खेल चुका एक खिलाड़ी अब बस चलाने पर मजबूर है।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच फिलहाल टी20 सीरीज जारी है। तीन मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) 2-0 से आगे है। मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टी20 के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका से ODI सीरीज खेलेगी। मौजूदा हालात को देखें तो भारत और श्रीलंकाई क्रिकेट में जमीन-आसमान का फर्क है। प्रदर्शन से लेकर आर्थिक स्थिति तक भारत के मुकाबले श्रीलंका काफी पीछे है।
इस बीच आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप खेल चुका एक खिलाड़ी अब बस चलाने पर मजबूर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई स्पिनर सूरज रणदीव (Suraj Randiv) की जो 2011 में हुए 50-ओवर विश्व कप में श्रीलंकन टीम का हिस्सा थे, लेकिन आज की तारीख में बस चला रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बस चलाते हैं सूरज रणदीव
2011 में हुए वर्ल्ड कप को कौन भूल सकता है। भारत के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका का भी प्रदर्शन शानदार रहा और पड़ोसी देश ने फाइनल तक का सफर तय किया। दाएं हाथ के स्पिनर सूरज रणदीव भी उस टीम का हिस्सा थे। हालांकि, अब इस खिलाड़ी की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है और वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बस चलाकर अपना गुजारा कर रहे हैं।
सहवाग से है स्पेशल कनेक्शन!
सूरज रणदीव भारत के खिलाफ हुए एक मैच के बाद काफी विवाद में भी रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की थी। दरअसल, 2010 में हुए एक मुकाबले के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिलचस्प बात ये थी कि उन्हें शतक और भारत को जीत के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी। तब सूरज रणदीव ने नो-बॉल डाला था और सहवाग अपने शतक से चूक गए थे क्योंकि नो बॉल के कारण एक रन मिलने से टीम इंडिया जीत गई थी। इस मुकाबले के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने सूरज रणदीव पर एक मैच का बैन और तत्कालीन कप्तान दिलशान पर जुर्माना लगाया था।
सूरज रणदीव का करियर
बाएं हाथ के स्पिनर सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 टी20 मैच खेले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 86 विकेट और 435 रन बनाए। उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मैच साल 2016 में इंग्लैंड के लिए खेला था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 11:33 IST
