अपडेटेड 10 January 2026 at 22:16 IST
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर ने निभाया वादा... जेमिमा रोड्रिग्स को गिफ्ट किया 'बैट-गिटार', साथ में गुनगुनाए गाने: VIDEO वायरल
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जेमिमा रोड्रिग्स से मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट बैट के आकार का एक शानदार कस्टमाइज्ड गिटार भी गिफ्ट किया। दोनों ने साथ में मधुर गाना भी गया। जेमिमा ने वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और 'लिटिल मास्टर' के नाम से फेमस सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स से मुलाकात कर एक खास उपहार दिया, जिसके बाद दोनों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस खास पल का वीडियो जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
दरअसल, गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को बैट के आकार का गिटार देकर उन्होंने अपना वादा पूरा किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर साथ में गाने भी गए। बताया जा रहा है कि आईसीसी (ICC) महिला विश्व कप 2025 के दौरान सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स से खास वादा किया था।
गावस्कर ने जेमिमा को कस्टमाइज्ड गिटार गिफ्ट किया
जेमिमा जब गावस्कर से मिलने पहुंची तो उन्होंने कहा 'सर, मुझे नहीं पता आप यहां है।' इसके बाद गवास्कर ने कहा 'यही तो आइडिया है।' इसके बाद गवास्कर ने जेमिमा को एक बैग दी, फिर उन्होंने एक लकड़ी का बॉक्स खोलने को कहा। जब जेमिमा ने जब बॉक्स को ओपन किया, तो उसमें से शानदार और कस्टमाइज्ड बैट के आकार का गिटार था।
दोनों ने मिलकर गाना गाया
कस्टमाइज्ड बैट के आकार का गिटार हाथ में लिए जेमिमा ने कहा 'क्या बैट के आकार का गिटार बजाने के लिए है या बैटिंग के लिए।' इसके बाद गावस्कर ने कहा- ‘दोनों काम कर सकती हों।’ इसके बाद दोनों ने साथ में मिलकर गाने गाए। इस तरह गावस्कर ने भारत की महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर जेमिमा के साथ गाना गाने का वादा पूरा किया।
महिला विश्व कप 2025 में जेमिमा ने शानदार पारी खेली थी
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दौरान जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा ने 127* रनों की शानदार पारी खेली थी। जेमिमा के दम पर ही भारतीय टीम ने 339 रनों का रिकॉर्ड चेज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उस समय गावस्कर जेमिमा के साथ गाना गाने का वादा किया था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 16:59 IST