अपडेटेड 18 October 2024 at 08:38 IST

'वो अब DSP है भूलो मत', मैदान पर सिराज के साथ किसने की बहस? गावस्कर ने तुरंत दी नसीहत, VIDEO वायरल

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज और ड्वेन कॉनवे के बीच कुछ बहसबाजी देखने को मिली जिसपर कॉमेंट्री बॉक्स में बैछे सुनील गावस्कर ने ली चुटकी।

Follow :  
×

Share


Devon Conway and Mohammed Siraj | Image: X

IND vs NZ Test, Mohammed Siraj and Devon Conway: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश का भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया का ये फैसला उन्हीं पर उल्टा पड़ गया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 46 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ड्वेन कॉन्वे के बीच मैदान पर बहसबाजी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर सिराज और कॉन्वे की बहसबाजी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री बॉक्स से एक ऐसा बात कही जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

मैच के दौरान सिराज और कॉनवे के बीच हुई कहासुनी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने जहां पहले भारतीय टीम की पहली पारी को सिर्फ 46 रन पर समेट दिया तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना पाई। इस दौरान मोहम्मद सिराज और डेवोन कॉनवे के बीच कहासुनी भी हुई।

सोशल मीडिया पर कॉनवे और सिराज का वीडियो वायरल

न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर में कॉनवे ने सिराज को बाउंड्री लगाई। चौका लगने के बाद सिराज भड़क गए और अगली गेंद पर कॉनवे को कुछ कहा, जिस पर कॉनवे ने भी जवाब दिया। हालांकि कॉनवे काफी शांत खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं और यहां भी उन्होंने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। हालांकि स्टेडियम में मौजूद फैंस को सिराज का ये रूप काफी पसंद आया।

सुनील गावकर ने ली चुटकी

इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे भारतीय दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'भूलिए मत अब वो डीएसपी है। मैं तो ये सोच रहा था कि क्या भारतीय टीम के प्लेयर्स ने उन्हें सलामी दी।' भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही तेलंगाना सरकार ने उन्हें डीएसपी नियुक्त किया था। राज्य सरकार ने उन्हें डीएसपी बनाने का ऐलान टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद ही कर दिया था। सिराज की डीएसपी बनने के बाद वर्दी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि दूसरे दिन के खेल में कॉन्वे के बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली लेकिन वह अपने शतक से चूक गए और 91 रनों की पारी खेलकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

ये भी पढ़ें- 15 साल बाद बिना ऑस्ट्रेलिया के होगा T20 वर्ल्ड कप फाइनल, सेमीफाइनल में इस टीम ने तोड़ा घमंड | Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 08:38 IST