अपडेटेड 10 November 2024 at 16:10 IST
'रोहित को कप्तानी नहीं करनी चाहिए' वाले बयान पर रितिका के रिएक्शन से बवाल, गावस्कर को ऐसे दिया जवाब
आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाएंगे। जिस पर सुनील गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
Ritika Sajdeh Reaction Went Viral: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। अब 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके पहले टेस्ट मैच में कैप्टन रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे।
रोहित शर्मा के न खेलने की खबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी तीखी प्रतिक्रिया दी। गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं तो उन्हें कप्तानी नहीं करनी चाहिए। गावस्कर की इस बात पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने असहमति जताई जिसपर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सुनाल गावस्कर ने रोहित को सीरीज से दूर रहने की दी सलाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिसके चलते उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों से आराम लिया है। रोहित शर्मा के रेस्ट लेने से कुछ दिग्गजों मे असहमति जताई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इस मामले में रोहित शर्मा का समर्थन किया है।
एरोन फिंच ने किया रोहित शर्मा का समर्थन
फिंच का मानना है कि रोहित शर्मा अगर अपने बच्चे के जन्म को लेकर उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ये उनका निजी फैसला है। एरोन फिंच के इस बयान पर रितिका सजदेह का रिएक्शन कमाल का था जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिंच के बयान पर रितिका का रिएक्शन वायरल
एरोन फिंच ने सुनील गावस्कर से अपनी असहमति जताते हुए कहा, 'मैं सनी की बात से असहमत हूं। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं। अगर आपको घर रहना है क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है तो ये बहुत ही खूबसूरत पल होता है। इस मामले में आपको जितना समय लेना है ले सकते हैं।' एरोन फिंच के इस बयान पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने सैल्यूट वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
ये भी पढ़ें- IND v AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 2 सरप्राइज एंट्री | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 16:10 IST