अपडेटेड 8 February 2025 at 20:02 IST
Champions Trophy से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, साथी खिलाड़ी ने लगाया गले, ऑस्ट्रेलिया ने जश्न रोककर...
SL vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक श्रीलंका के खिलाड़ी की ऐसी विदाई हुई कि पूरा मैदान रो पड़ा।
Srilanka vs Australia Test: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के एक धाकड़ खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने अपना आखिरी मैच खेला। करुणारत्ने जिस वक्त आउट होकर पवेलियन रवाना हो रहे थे स्टेडियम में मौजूद हर फैन इमोशनल दिख रहा था।
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने उन्हें दूसरी पारी में एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने कुछ दिनों पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वो अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल रहे थे। हालांकि इस मैच की दोनों ही पारियों में वे कोई खास कमाल नहीं कर पाए।
आखिरी मैच के बाद बेहद भावुक दिखे दिमुथ करुणारत्ने
36 साल के श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने कुछ दिन पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद वो बेहद भावुक नजर आये। तीसरे दिन जब करुणारत्ने मैदान पर दिखे तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और28 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने रोका जश्न
करुणारत्ने के पवेलियन लौटते ही श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में भावनात्मक माहौल बन गया। दिनेश चांडीमल ने उन्हें गले लगाया जबकि मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विकेट के जश्न को रोककर करुणारत्ने के शानदार करियर के लिए तालियां बजाई और उन्हें सम्मानजन विदाई दी। स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने खड़े होकर उनको इमोशनल विदाई दी।
100वां टेस्ट खेलने वाले 7वें श्रीलंका के खिलाड़ी
दिमुथ करुणारत्ने अपने करियर का 100वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले महज 7वें श्रीलंका खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास और एंजेलो मैथ्यूज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने किया है।
करुणारत्ने की गिनती टेस्ट के शानदार बल्लेबाजों में होती है। हालांकि उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं वनडे में भी उनके आंकड़े खास नहीं रहे हैं। अपने करियर में दिमुथ ने 50 वनडे की 46 पारियों में महज 1 शतक और 11 हाफ सेंचुरी की मदद से 1316 रन बनाए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 20:02 IST