अपडेटेड 14 February 2025 at 18:14 IST
गजब का संयोग, श्रीलंका में शर्मसार हुआ आस्ट्रेलिया, अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतना पक्का! ये आंकड़े देख सभी टीम को लगेगा झटका
SL vs AUS ODI: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से बड़ी हार दी।
SL vs AUS 2nd ODI: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से बड़ी हार दी। भले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में 2-0 की हार मिली हो पर कंगारू टीम के लिए ये एक ऐसा शुभ संकेत है जो इस बात का इशारा करती है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वही जीतने वाले हैं।
श्रीलंका ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में भी 49 रनों से शिकस्त दी और अब दूसरे वनडे में श्रीलंका ने कंगारूओं को संभलने का बिल्कुल भी कोई मौका नहीं दिया। बता दें 43 सालों के बाद श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का वनडे में पूरी तरह सफाया हुआ है। इससे पहले श्रीलंका ने 1982 में ये कारनामा किया था। पर ऑस्ट्रेलिया के लिए ये हार किसी लकी चार्म की तरह साबित हो रही है। अब आप पूछ रहे होंगे ये कैसे तो आइए एक नजर इन आंकड़ों पर डालिए।
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की हार है शुभ
ऑस्ट्रेलिया टीम के आंकड़े ये कहते हैं कि जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया किसी टीम के खिलाफ वनडे, टी20 या टेस्ट सीरीज खेलते हैं तो वो सीरीज हार जाती है। लेकिन उसके बाद जो बिग टूर्नामेंट या आईसीसी टूर्नामेंट होता है वो ऑस्ट्रेलिया के नाम ही होता है। ये रिकॉर्ड्स हैरान करने वाले जरूर हैं, पर सच भी हैं। आप भी एक नजर इन आकंड़ों पर डालिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जिसे वे 3-0 से हार गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर अपने नाम किया था। जिसके पहले वाली टेस्ट सीरीज भी कंगारू हार गए थे।
क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली है ऑस्ट्रेलिया?
2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ही सितंबर में वनडे सीरीज खेली थी। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी है। तो क्या ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली है। ये रिकॉर्ड्स सच तो हैं पर आने वाला वक्त बताएगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर पाती है या नहीं?
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 18:14 IST