अपडेटेड 12 February 2025 at 18:12 IST

हो गया बड़ा उलटफेर, जिस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह उसने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसी टीम ने शिकस्त दी जो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा भी नहीं है।

Follow :  
×

Share


Australia Team | Image: Cricket Australia

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सारी टीमें तैयारियों में जुटी हुईं है लेकिन इससे पहले एक ऐसा उलटफेर हुआ जिसको सुनकर किसी को भी विश्वास नहीं होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमों ने क्वालिफाई किया है लेकिन इसमें श्रीलंका की टीम का नाम नहीं है।

हाल ही में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को महज 214 रन चेज करने थे लेकिन कंगारू टीम ऐसा करने में नाकामयाब रही और 49 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया को मिली हार

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 215 रनों का लक्ष्य था लेकिन ये टीम इसके बावजूद 49 रनों से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 33.5 ओवर में ही सिमट गई। इस टीम ने 165 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की हार की स्क्रिप्ट श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और महीश तीक्षणा ने लिखी। असलंका ने 127 रनों की पारी खेली वहीं तीक्षणा ने 4 विकेट हासिल किए।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन श्रीलंका का ये फैसला उनके हक में साबित नहीं हुआ। टीम ने एक समय पर 55 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। पथुम निसांका (4), अविष्का फर्नांडो (4), कुसल मेंडिस (19), कामिंडु मेंडिस(5), जेनिथ लियानगे (11) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।

214 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका की पारी

इसके बाद श्रीलंका के कैप्टन चरिथ असलांका ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। असलांका ने 126 बॉल में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। ये उनके करियर का चौथा शतक था। उनके अलावा डुनिथ वेललेज ने 34 बॉल में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन बनाए, वो टीम के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर थे।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी रही बेकार

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी आई तो टीम के दोनों ओपनर यानी मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क 7 रन के अंदर अपने विकेट गंवा बैठे। शॉर्ट 0 और मैकगर्क 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से कूपर कोनोली 3 रन, कप्तान स्टीव स्थिम 12 रन, लाबुशेन 15 रन बनाकर आउट हुए।

महीश थीक्षाना ने चटकाए 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बनाए। उन्होंने 38 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रन बनाए। इनके अलावा आरोन हार्डी ने 32, सीन एबॉट ने 20, नाथन एलिस ने 0, एडम ज़म्पा ने 20 और स्पेंसर जॉनसन 0 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से महीश थीक्षाना ने 4 विकेट, असिथा फर्नांडो और डुनिथ वेललेज ने 2-2 विकेट चटकाए। वानिंदु हसरंगा औरक चरिथ असलांका को भी 1-1 विकेट मिला।

श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किया बड़ा उलटफेर

यहां आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी है और विश्व विजेता भी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराकर श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर तो कर दिखाया है।  

ये भी पढ़ें- ENG के खिलाफ तीसरे मैच में BCCI की बड़ी पहल, हरी पट्टी बांधकर क्यों खेल रही दोनों टीमें? वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 18:12 IST