अपडेटेड 16 March 2024 at 16:11 IST
T20 WC से पहले श्रीलंका का बड़ा दांव, इस पाकिस्तानी को बनाया कोच; भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 T20 WC से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को कोच बनाया गया है।
SLC Appointed Aaqib Javed fast-bowling Coach of Sri Lanka Team: दुनिया की सभी क्रिकेट टीमों के लिए ये साल काफी महत्वपूर्ण है। इस साल क्रिकेट (Cricket) का सबसे बड़े टूर्नामेंट होने वाला है। अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाने वाला है, जिसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं। इस बीच श्रीलंका (Sri Lanka) ने टूर्नामेंट से पहले बड़ा दांव चला है।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर (Former Pakistan Cricketer) को अपने साथ जोड़ा है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) को श्रीलंका ने टीम का फास्ट बॉलिंग कोच (Fast Bowling Coach) बनाया है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) की ओर से आकिब जावेद को नियुक्त करने की पुष्टि की गई है।
T20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 15 मार्च को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आकिब जावेद को फास्ट बॉलिंग कोच बनाने की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कहा है कि आकिब जावेद 2024 ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप के पूरा होने तक श्रीलंकाई टीम के साथ काम करेंगे, जो जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाला है। यानि उनकी नियुक्ति शॉर्ट टर्म बेस पर की गई है।
श्रीलंकाई बोर्ड को आकिब पर भरोसा
श्रीलंका क्रिकेट के CEO एशले डी सिल्वा ने जावेद के तत्काल प्रभाव से टीम में शामिल होने की पुष्टि करते हुए सभी क्षेत्रों में श्रीलंकाई क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी की क्षमता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा-
हम आकिब का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और मानते हैं कि क्रिकेट और कोचिंग दोनों में उनके पास शानदार इंटरनेशनल एक्सपीरियंस, हमारे गेंदबाजों को ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप जैसे आगामी बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले अच्छी स्थिति में आने में मदद करेगा।
जावेद का इंटरनेशनल करियर
51 साल के आकिब जावेद पाकिस्तान की 1992 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके नाम 200 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हैं। 163 वनडे मैचों में जावेद के नाम 182, जबकि 22 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 54 विकेट चटकाए हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले 39 वनडे मैचों में 54 विकेट लिए हैं, जिसमें 37 रन पर 7 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। वहीं जावेद के कोचिंग करियर की बात करें तो वो बतौर कोच काफी सफल रहे। जावेद ने 2004 में पाकिस्तान की U19 टीम को वर्ल्ड कप जितवाया था। वो 2009 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के भी गेंदबाजी कोच थे।
उन्होंने इसके अलावा UAE टीम के हेड कोच के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिलहाल वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के साथ हैं, जहां वो क्रिकेट संचालन निदेशक और मुख्य कोच, दोनों भूमिका निभा रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 15:58 IST