अपडेटेड 23 July 2024 at 20:27 IST

IND vs SL: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी

भारत के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। स्टार बल्लेबाज को टीम की कमान सौंपी गई है।

Follow :  
×

Share


srilanka cricket team | Image: ap

IND vs SL T20 Series: एशिया की दो मजबूत टीमों भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच भिड़ंत होने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) होनी है, जिसका आगाज 27 जुलाई से होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच गई है।  

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 मैचों की T20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। BCCI ने दोनों सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। वहीं अब श्रीलंका (Sri Lanka) ने भी भारत के खिलाफ T20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 

अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से मंगलवार को भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। स्टार बल्लेबाज चरित असलंका (Charith Asalanka) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस 16 सदस्यीय टीम में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) और कुसल परेरा (Kusal Perera) जैसे कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, हालांकि एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने वानिंदु हसरंगा की जगह असलंका को कमान सौंपी है। बता दें कि हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप में हसरंगा ने ही श्रीलंका की कप्तानी की थी और श्रीलंका ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वनिंदु हसरंगा ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 

अब 27 साल के बल्लेबाज असलंका को कप्तानी सौंपी गई है। बता दें कि असलंका ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ 2 T20 मैचों में श्रीलंकाई टीम की अगुआई की थी। उस समय हसरंगा को निलंबित कर दिया गया था। लंका प्रीमियर लीग (LPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चामिंडू विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है।

भारत-श्रीलंका वाइट बॉल टूर

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलने वाली है। 27 जुलाई को पल्लेकेल में पहला वनडे खेला जाएगा और 28 और 30 जुलाई को बाकी दोनों मैच भी यहीं पर होंगे। वनडे सीरीज के बाद 2 अगस्त को T20 सीरीज का आगाज होगा। 3 मैचों की T20 सीरीज के सभी मैच कोलंबो में होंगे। 

T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों पर नजर

श्रीलंकाई टीम

चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंता चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- Rahul Dravid: पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ शुरू करेंगे नई पारी, संभालेंगे इस टीम की कमान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 20:27 IST