अपडेटेड 10 February 2024 at 20:55 IST

कभी सिक्योरिटी गार्ड था ये खिलाड़ी, अब होगी नोटों की बारिश, IPL में केएल राहुल की टीम में एंट्री

वेस्टइंडीज के एक युवा क्रिकेटर की किस्मत चमक गई है। पिछले साल तक महज सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला ये खिलाड़ी अब IPL केएल राहुल की टीम में आ गया है।

Follow :  
×

Share


वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शमर जोसेफ और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम | Image: Cricketaustralia/IPL

LSG name Shamar Joseph as replacement for Mark Wood: कहते हैं क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा गेम, जो किसी को रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है। कुछ लोग इस बात को मानते हैं, लेकिन जो नहीं मानते, उन्हें जानकार हैरानी होगी कि वेस्टइंडीज (West Indies) के एक युवा क्रिकेटर के साथ ऐसा ही हुआ है।

पिछले साल तक महज सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला वेस्टइंडीज (West Indies) का युवा क्रिकेटर शमर जोसेफ (Shamar Joseph) अपनी मेहनत के दम पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL तक पहुंचा है। शमर, वेस्टइंडीज (West Indies) का वही खिलाड़ी, जिसने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के साथ बड़ा धमाका किया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया शामिल

पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रही और अपनी साख बचाने के लिए खेल रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मात दी थी और वो भी उसके गढ़ गाबा में। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा (Gabba) के मैदान पर हराया था, जो उसका गुरूर माना जाता है। वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत के बाद हीरो 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ रहे थे, जिन्होंने चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 7 विकेट चटकाए थे। शमर जोसेफ (Shamar Joseph) के इसी प्रदर्शन को देखते हुए IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आगामी IPL सीजन के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।

LSG ने इतने करोड़ रुपए में खरीदा

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शमर जोसेफ को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। LSG ने 3 करोड़ रुपए की राशि के साथ शमर को अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि वुड की गैर मौजूदगी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वुड 2022 में LSG का हिस्सा बने थे, लेकिन कोहनी की चोट के कारण खेल नहीं पाए थे। वहीं 2023 सीजन में वुड ने 4 मैच खेले, लेकिन फिर निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

सिक्योरिटी गार्ड से स्टार क्रिकेटर बनने का सफर

बता दें कि 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ पिछले साल जनवरी तक महज एक सिक्योरिटी गार्ड थे। उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने के जुनून के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ी। एक साल के अंदर वेस्टइंडीज की टीम में जगह बनाई। वो न केवल टीम में आए, बल्कि खुद को साबित भी किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि गाबा में खेला गया ये टेस्ट उनका महज दूसरा टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने जबरदस्त छाप छोड़ी।

ये भी पढ़ें- 'मुश्किल हालात में धर्म और अध्यात्म ही…' रामभक्त साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज का बड़ा बयान

 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 20:00 IST