अपडेटेड 16 June 2025 at 12:43 IST
WTC Final 2025: फाइनल जीतने के बावजूद साउथ अफ्रीका को रह गई ये 'कसक', हारकर भी ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, जानें पूरा मामला
Test Ranking: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियन बनने का इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने दमदार प्रदर्शन कर 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन इस बड़ी जीत के बावजूद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह नंबर 1 की पोज़िशन हासिल नहीं कर सकी।
WTC Final 2025: क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जब साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यह ऐतिहासिक मुकाबला इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया, जहां अफ्रीकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। साउथ अफ्रीका की यह जीत न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब के रूप में याद रखी जाएगी, बल्कि इसे देश के क्रिकेट इतिहास में एक मील का पत्थर भी माना जा रहा है। इससे पहले टीम ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीती थी। हालांकि इस बड़ी जीत के बावजूद साउथ अफ्रीका को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान नहीं मिल सका। टीम ने भले ही चैंपियन का खिताब जीत लिया हो, लेकिन रैंकिंग अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए उसे अब भी कुछ और स्थिर प्रदर्शन की दरकार है।
जीत के बाद भी अफ्रीकी टीम नंबर 2 पर
साउथ अफ्रीका भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) का खिताब जीतकर पहली बार टेस्ट चैंपियन बन गया हो, लेकिन आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में उसे शीर्ष स्थान हासिल नहीं हो सका है। आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी की गई टेस्ट टीम रैंकिंग के मुताबिक, फाइनल में जीत दर्ज करने के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम को सिर्फ एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब तीसरे पायदान से एक स्थान ऊपर उठकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। फाइनल जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के रेटिंग अंक 114 हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे नहीं छोड़ सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो फाइनल मुकाबला हार गई थी, 123 अंकों के साथ अब भी पहले पायदान पर काबिज है। इस तरह डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत कायम है। यह स्थिति दर्शाती है कि एकल मैच की जीत-हार से ज्यादा, रैंकिंग में लगातार प्रदर्शन और सीरीज परिणामों का महत्व होता है।
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग:
ऑस्ट्रेलिया – 123 अंक
साउथ अफ्रीका – 114 अंक
भारत – 111 अंक
इंग्लैंड – 109 अंक
न्यूजीलैंड – 100 अंक
श्रीलंका – 88 अंक
पाकिस्तान – 86 अंक
वेस्टइंडीज – 78 अंक
बांग्लादेश – 68 अंक
आयरलैंड – 46 अंक (अब तक केवल 5 टेस्ट खेले)
अफगानिस्तान – 43 अंक
जिम्बाब्वे – 39 अंक
नई टेस्ट रैंकिंग में जानिए इंग्लैंड और भारत का हाल
आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 111 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 109 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गया है। हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी रैंकिंग प्रभावित हुई है। हालांकि, टीम इंडिया के पास वापसी का सुनहरा अवसर है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम न सिर्फ इस सीरीज को जीतकर रैंकिंग में ऊपर आने की कोशिश करेगी, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए भी मज़बूत नींव रखने की ओर देख रही है।
टेस्ट रैंकिंग में और टीमों का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) का फाइनल जीतकर साउथ अफ्रीका ने भले ही इतिहास रच दिया हो, लेकिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अभी भी वह शीर्ष स्थान से दूर है। हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अफ्रीकी टीम को फाइनल जीतने का लाभ जरूर मिला और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई, लेकिन नंबर 1 की कुर्सी अब भी ऑस्ट्रेलिया के पास है। फाइनल में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है, जबकि साउथ अफ्रीका 114 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं अन्य टीमों की बात करें तो तीसरे स्थान पर इंग्लैड और उसके बाद चौथे स्थान पर भारत की टीम बनी हुई है, इस लिस्ट में न्यूजीलैंड 5वें, श्रीलंका 6वें और पाकिस्तान 7वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश 9वें और आयरलैंड 10वें स्थान पर है। अफगानिस्तान 11वें पायदान पर है और जिम्बाब्वे 12वें और अंतिम स्थान पर मौजूद है। आयरलैंड ने अब तक केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिस वजह से उसका अनुभव सीमित है, वहीं जिम्बाब्वे की टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष कर रही है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 12:43 IST