अपडेटेड 30 April 2024 at 22:39 IST
साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप टीम में दो नए चेहरे, IPL खेल रहे इस खिलाड़ी की भी वापसी
साउथ अफ्रीका ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एडन मारक्रम की अगुवाई वाली इस टीम में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं।
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका (South Africa) ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें दो नए चेहरों को जगह मिली है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से मंगलवार को टीम का ऐलान किया गया, जिसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ियों रेयान रिकल्टन और ओटनील बार्टमैन को भी टीम में चुना गया है।
साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम में IPL खेल रहे एक खिलाड़ी की भी वापसी हुई है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे हैं, जो IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। नोर्त्जे चोट के कारण 9 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
वहीं T20 टीम के कप्तान बनाए जाने के बाद एडन मारक्रम पहली बार वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम की अगुआई करेंगे।
दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
दो खिलाड़ियों में शुमार रिकल्टन SA20 के दूसरे सीजन सत्र में एमआई केपटाउन की ओर से खेलते हुए 58.88 की औसत से 530 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे। बार्टमैन ने गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे और वो अभी IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। टीम में अनुभवी बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर के अलावा अच्छे फॉर्म में चल रहे प्रतिभाशाली बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को भी जगह मिली है।
तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कैगिसो रबाडा और नोर्त्जे करेंगे। पीठ में चोट के कारण नोर्त्जे सितंबर 2023 से साउथ अफ्रीका की ओर से नहीं खेले हैं। वो IPL में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। रबाडा और नोर्त्जे को जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्जे का साथ मिलेगा। ब्योर्न फोर्टुइन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी की स्पिन तिकड़ी को भी टीम में जगह मिली है। नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है।
साउथ अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कोच रॉब वाल्टर ने T20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज के लिए अस्थाई टीम की घोषणा भी की। IPL में खेल रहे खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर टीम प्रबंधन इस टीम में बदलाव करेगा। अस्थाई टीम 13 से 17 मई तक प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिविर में हिस्सा लेगी, जिसके बाद अंतिम टीम की घोषणा होगी।
साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप टीम
एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जे, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसनन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्त्जे, कैगिसो रबाडा, रेयान रिकल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
रिजर्व खिलाड़ी: नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 22:39 IST