अपडेटेड 22 January 2025 at 11:16 IST

जिस भारतीय दिग्गज से 'दुश्मनी' कर बैठे थे कोहली, वही बने हमदर्द, सीना ठोककर कहा- इससे बड़ा खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूर्व भारतीय महान कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान | Image: Associated Press

Sourav Ganguly on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा जिसके बाद कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स ने उनकी आलोचना की। अब कोहली अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट यानि एकदिवसीय क्रिकेट में जलवा दिखाने को बेताब होंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अगला मिशन चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा। मेगा इवेंट में अगर टीम इंडिया को खिताब की तरफ बढ़ना है तो विराट कोहली का अहम रोल रहेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूर्व भारतीय महान कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के एक इवेंट में बातचीत करते हुए गांगुली ने किंग कोहली की जमकर तारीफ की।

गांगुली ने की विराट कोहली की तारीफ

CAB के इवेंट में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली जीवन में एक बार मिलने वाले क्रिकेटर हैं। दादा ने कहा कि जैसे महिला क्रिकेट में झूलन गोस्वामी और मिताली राज हैं, वैसे ही पुरुष क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो लाइफ में एक बार देखने को मिलते हैं।

विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए सौरव गांगुली ने आगे कहा कि एक करियर में 80 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना मेरे लिए अविश्वसनीय है। मेरे हिसाब से वो शायद लिमिटेड ओवर क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज है।

कोहली-गांगुली में क्यों हुआ था विवाद?

जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब उनके और विराट कोहली के रिश्ते में खटास आ गई थी। कोहली ने अचानक टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI पर निशाना साधा था। गांगुली के अनुसार उन्होंने कोहली से कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन कोहली की मानें तो बीसीसीआई की तरफ से ऐसा कोई संदेश नहीं आया था। आईपीएल के दौरान भी दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते दिखे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

खैर, वो पुरानी बात है। अब जब विराट कोहली मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, तब सौरव गांगुली ने उनका समर्थन किया है और उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज बताया है। 

इसे भी पढ़ें: Champions Trophy: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का निशान छपेगा या नहीं? बढ़ते विवाद के बीच ICC ने बताया सच!


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 11:16 IST