अपडेटेड 30 October 2024 at 07:42 IST
दिवाली पर स्मृति मंधाना का धमाका, तोड़ दिया मिताली राज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बनीं ODI की क्वीन
Smriti Mandhana Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्मृति ने शानदार शतक जड़कर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Smriti Mandhana breaks Mithali Raj Record: भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्मृति ने शानदार शतक जड़कर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यूं कहें कि स्मृति मंधाना अब वनडे क्रिकेट की नई क्वीन बन गई हैं तो गलत नहीं होगा। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने अपने ODI करियर का 8वां शतक जड़ा। भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े। ODI करियर का 8वां शतक जड़ते ही स्मृति मंधाना ने पूर्व स्टार भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली राज को पीछे छोड़ दिया। मंधाना अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं हैं।
शतकों की क्वीन बनीं स्मृति मंधाना
बता दें कि मिताली राज ने अपने वनडे करियर में कुल 7 शतक जड़ा था। स्मृति मंधाना अब उनसे आगे निकल चुकी हैं। बाएं हाथ की धाकड़ ओपनर ने 8वां शतक जड़कर ये खास उपलब्धि अपने नाम की। ODI क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग टॉप पर हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 15 शतक है। स्मृति मंधाना अब इस स्पेशल लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ODI में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
स्मृति मंधाना- 8 शतक, 3478 रन
मिताली राज- 7 शतक, 7805 रन
हरमनप्रीत कौर- 6 शतक, 3513 रन
पूनम राउत- 3 शतक, 2299 रन
थिरुश कामिनी- 2 शतक, 825 रन
जया शर्मा- 2 शतक, 2091 रन
भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए टी20 चैंपियन न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया। तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 232 रन लगाए। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। तीन मैचों की सीरीज में दीप्ति ने 6 विकेट लिए और 56 रन भी बनाए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 07:42 IST